Saturday, August 30, 2025
Light
Dark

बैंक आफ बड़ौदा नें सुल्तानपुर डीएम ऑफिस में लगवाया आरओ युक्त वाटर कूलर..

  • डीएम जसजीत कौर ने जताया आभार

सुलतानपुर। यूपी में हीटवेव में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है. इस साल तो अप्रैल महीने से ही हीटवेव चल रही है. इसे मद्देनजर रखते हुए कलेक्ट्रेट स्थित डीएम ऑफिस में बैंक ऑफ बड़ौदा सहायक महाप्रबन्धक क्षेत्रीय प्रमुख ब्रम्हानन्द द्विवेदी ने आम जनमानस के लिये स्वच्छ व शीतल पेयजल की व्यवस्था के लिए आरओ युक्त वाटर कूलर स्थापना की गयी है। डीएम जसजीत कौर ने बैंक ऑफ बड़ौदा के सहायक महाप्रबन्धक क्षेत्रीय प्रमुख ब्रम्हानन्द द्विवेदी के साथ नव सृजित वाटर कूलर का अवलोकन कर बीओबी परिवार का आभार जताया है।

बीओबी के क्षेत्रीय प्रमुख ने कहा कि कार्यालय में आने वाले लोगों को स्वच्छ व शीतल पेयजल की बेहतर सुविधा मुहैया करायी गयी है।इसके साथ ही महाप्रबंधक ने अग्रणी जिला प्रबन्धक बैंक ऑफ बड़ौदा अनुराग शंखवार को निर्देशित करते हुए कहा कि वाटर कूलर/आरओ का समय-समय पर मेन्टीनेन्स कराते हैं।