
जनसमस्याओं को लेकर लोगों से किया विचार विमर्श
सुल्तानपुर। विधायक एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह ने स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्षगांठ पर लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दी। इस दौरान कृषि विज्ञान केंद्र स्थित आवास पर उन्होंने क्षेत्र से आए लोगों से मुलाकात की और हाल चाल लिया।
गुरुवार को वे क्षेत्रभ्रमण के लिए रवाना हुए। इस दौरान विधायक विनोद सिंह ने धनपतगंज क्षेत्र में तमाम मित्रों और शुभचिंतकों से मुलाकात कर हाल चाल लिया और सभी को उन्होने स्वतन्त्रता दिवस की बधाई दी।इसके साथ इलाके के विकास कार्य को लेकर चर्चा की और जनसमस्याओं को लेकर लोगों से विचार विमर्श भी किया।उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता क्षेत्र का विकास और जरूरतमंदों की मदद करना है। इसके लिए वे और उनका पूरा परिवार हमेशा क्षेत्रवासियों के लिए तत्पर हैं। विधायक श्री सिंह धनपतगंज ,देहली बाजार,माधवपुर गए।इनके साथ विकास शुक्ल, बंटी सिंह,विशाल शुक्ल समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे ।