
छठ पूजा पर शिक्षकों की छुट्टी को लेकर केके पाठक ने जारी किया आदेश, जानिए ACS ने क्या कहा
बिहार।बिहार में दिवाली से भी ज्यादा अहमियत यदि किसी एक पर्व को दी जाती है तो वो छठ पूजा है. इस त्योहार के लिए बिहार से बाहर काम करने वाले मजदूर से लेकर बड़े अधिकारी तक, सभी अपने घर आने की कोशिश करते हैं. प्रदेश के प्रमुख पर्व छठ पूजा को लेकर शिक्षा विभाग में संदेह व नाराजगी की स्थिति का बनी हुई है।शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक की ओर से राज्यभर के जिलों को निर्देश जारी कर कहा गया है कि 19 और 20 नवंबर को छठ पूजा की छुट्टी घोषित है । इन दो दिनों में शिक्षकों का योगदान नहीं होगा।
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक की ओर से राज्यभर के जिलों को निर्देश जारी कर कहा गया है कि 19 और 20 नवंबर को छठ पूजा की छुट्टी घोषित है। इन दो दिनों में शिक्षकों का योगदान नहीं हो इसलिए जो शिक्षक बच जाएंगे,उनको हर हाल में 21 नवंबर को योगदान करा दिया जाएगा। ताकि, 22 नवंबर से स्कूल खुलने के बाद सभी नए शिक्षक बच्चों को पढ़ाना शुरू कर देंगे। इसको लेकर विभाग के माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र लिखा है। मालूम हो कि विभाग ने आठ नवंबर को जारी निर्देश में कहा था कि 21 नवंबर तक सभी शिक्षकों का योगदान करा लिया जाये। इसी पत्र के आलोग में विभाग ने उक्त आदेश दिया है।

बता दें कि आयोग द्वारा एक लाख 20 हजार 336 शिक्षकों का चयन किया गया है। इनमें करीब एक लाख दस हजार ने औपबंधिक नियुक्तिपत्र प्राप्त किया है। इन शिक्षकों को सॉफ्यवेयर के माध्यम से स्कूल आवंटित किया जा रहा है। 32 जिलों के शिक्षकों को स्कूल आवंटित कर दिया गया है। छठ पूजा तक सभी शिक्षकों को योगदान कराने का निर्देश विभाग ने दिया है। इसको लेकर शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों और कर्माचारियों की छुट्टी रद्द की गई है। वहीं, स्कूल प्राधानाध्यापकों को जिम्मेदारी दी गई है कि वह नए शिक्षकों का योगदान कराएंगे।
टीचर बता रहे इसे तुगलकी फरमान
बिहार के टीचर सरकार के इस नए आदेश पर भड़क गए हैं. वे इसे नीतीश सरकार (Nitish Kumar) का तुगलकी फरमान बता रहे हैं. उनका कहना है कि आस्था के लोकपर्व छठ पूजा का सालभर इंतजार किया जाता है. टीचर्स ने भी अपने परिवार के साथ यह त्योहार धूमधाम से मनाने की तैयारी की हुई थी, लेकिन सरकार का तुगलकी फरमान अब इसके आड़े आ गया है. टीचर्स ने इसे लेकर राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने का भी ऐलान किया है. राज्य सरकार की तरफ से इसे लेकर अब तक कुछ नहीं कहा गया है.
Bihar Education Board Bihar Chath Puja 2023
BPSC Teacher news