
- ब्यूटी पार्लर एकेडमी का जिलाधिकारी ने किया उद्घाघटन
- डीएम बोली जनपद में महिलाओं को मिलेगा रोजगार
सुलतानपुर।एमओयू साइन के बाद उद्यमी सुधीर कुमार कसौधन के महिला एवं पुरुष सैलून तथा ब्यूटी पार्लर अकैडमी का भव्य डीएम जसजीत कौर ने किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता लघु उद्योग भारती के संयोजक तथा भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री रवींद्र त्रिपाठी ने किया। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में जिले के सुप्रसिद्ध चिकित्सक एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघचालक डॉ रमाशंकर मिश्र उपस्थित रहे।

शुभारंभ के मौके पर जिलाधिकारी जसजीत कौर ने कहा कि जब कोई नया प्रतिष्ठान खुलता है तो उसमें कई लोगों को रोजगार मिलता है और यह जो सैलून और लक्मे की फ्रेंचाइजी लेकर ब्यूटी पार्लर एकेडमी ट्रेनिंग सेंटर खोली गई है इससे जनपद की कई महिलाएं प्रशिक्षण लेकर अपना रोजगार कर सकती हैं। इस ट्रेनिंग सेंटर के संचालक सुधीर कसौधन ने बताया कि ट्रेनिंग देने के साथ-साथ यह प्रतिष्ठान शत प्रतिशत प्रतिशत नौकरी भी देने की गारंटी करता है जो जनपद की कई महिलाओं को रोजगार देने का काम करेगा।प्रशिक्षण प्राप्त होने से जनपद की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में बहुत मदद होगी।
लघु उद्योग भारती व भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री रविंद्र त्रिपाठी ने कहा कि वर्तमान जिला अधिकारी के द्वारा उद्यमियों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए लगातार उसका निराकरण कराया जा रहा है विशेषकर एमओयू साइन की हुई उद्यमियों की समस्याओं का डीएम खुद संज्ञान ले रही है और हर 15 दिन पर मानिटरिंग की जा रही है जिससे उद्यमियों का उत्साहवर्धन हो रहा है। त्रिपाठी ने कहा कि लक्मे ट्रेनिंग सेंटर तथा सैलून लखनऊ के बाद सुल्तानपुर में खुला है।
इस फ्रेंचाइजी को सुल्तानपुर में स्थापित करने वाले भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के तहसील अध्यक्ष राजेंद्र कसौधन को मैं धन्यवाद देता हूं और बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं।
विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ रमाशंकर मिश्र ने उद्री सुधीर कसौधन को इस नए कार्य के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम में प्रदेश संगठन मंत्री अनूप श्रीवास्तव भी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे और नए प्रतिष्ठान के लिए सुधीर कसौधन को शुभकामनाएं दिया।
गोष्ठी में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी को क्षमा गुप्ता ने तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रवींद्र त्रिपाठी को प्रवीण कुमार गुप्ता अति विशिष्ट अतिथि डॉ रमाशंकर मिश्र को राजेंद्र कसौधन विशिष्ट अतिथि अनूप श्रीवास्तव को सुरेंद्र कसौधन ने शाल ओढ़ाकर, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर राजू अग्रवाल, अमित पांडे पूनम अग्रहरी कंचन गुप्ता रेखा चौरसिया गीता पांडे सुरेंद्र कसौधन शिव शंकर अग्रहरी सहित कई शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।