
- सुल्तानपुर में विशेष प्रतिनिधि विमल को बार अध्यक्ष व सचिव ने किया सम्मानित
- –बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश प्रयागराज उपाध्यक्ष जयनारायण पांडेय ने दिया प्राधिकार पत्र।
सुलतानपुर।बार एसोसिएशन सुलतानपुर के अधिवक्ता विमल कुमार दूबे को बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश प्रयागराज उपाध्यक्ष जयनारायण पांडेय ने अपना विशेष प्रतिनिधि नियुक्त किया है। बार अध्यक्ष समेत अधिवक्ताओं ने सम्मानित किया है।
श्री पाण्डेय ने विमल कुमार दूबे की कर्मठशीलता व ईमानदारी को देखते हुए उन्हे अपना विशेष प्रतिनिधि बनाया है। श्री दूबे की नियुक्ति पर अधिवक्ताओ ने खुशी जाहिर करते हुए उन्हे माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं एवम बधाई दिया। इस दौरान विशेष प्रतिनिधि श्री दूबे ने कहा कि बार एसोसिएशन सुल्तानपुर के सभी गुरुजनों ,वरिष्ठजनों और बड़े एवम छोटे भाइयों का आशीर्वाद सहयोग और प्यार मिला है। इस पद का हम निश्चित रूप से ईमानदारी ,कर्मठशीलता के साथ अपना काम करेंगे और जो भी युवा अधिवक्ता भाई आल इण्डिया बार काउंसिल की परीक्षा पास किये है। उन्हे अब प्रयागराज दौड़ने और काम के लिए भटकने की जरूरत नहीं वह सभी भाई जल्द से जल्द अपना फार्म भरकर हमारे पास जमा कर दें।उनका COP कार्ड बनकर आसानी से उन्हें प्राप्त हो जायेगा ।

श्री दूबे ने कहा वह सौंपे गये दायित्व का निर्वहन करेगे तथा अधिवक्ताओ की समस्याओ को यथासंभव बार काउंसिल से अवगत कराते हुए उसके निराकरण का हर संभव प्रयास करेंगें, इस दौरान व सीनियर अधिवक्ताओं ने अपना आशीर्वाद दिया।बार एसोसिएशन सुल्तानपुर के अध्यक्ष गिरिजा प्रसाद शुक्ल व सचिव समरजीत सिंह, ने सम्मानित किए। इस दौरान वरिष्ठ फौजदारी अधिवक्ता सन्तोष पांडेय, अरविन्द सिंह राजा रोहित अवस्थी,रवि शुक्ला , आर्तमणि मिश्रा,जयंत मिश्रा ,शैलेंद्र पांडेय,अजय शर्मा, समेत सभी युवा अधिवक्ता बंधु भी मौजूद रहे।