Thursday, July 31, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर में 12घंटे बाद शुरू होगी अधिवक्ताओं की वोटिंग,एक तरफा दिख रहा चुनाव

देखा जाय तो अध्यक्ष पद के लिए 12 प्रत्याशियों ने शारदा प्रसाद मिश्र के साथ समर्थक हुजूम में सिविल कोर्ट,कलेक्ट्रेट ही नहीं इस बारिश में घर घर देर रात तक प्रचार में जुटे गए है। वहीं अधिवक्ताओ अखिलेश शुक्ल अपने प्रचार में अधिवक्ता हित,वादे ही नहीं इरादे भी,लीगल बुक के साथ ही एक आयोजन कर विजयी भव का आशीर्वाद ले चुके है।अमरनाथ यादव PDA के बल पर मैदान में है। राघवेंद्र प्रताप सिंह अधिवक्ताओं के बीच शालीनता के परिचायक साबित है।उनका मानना है कि सभी वर्ग का वोट मिल रहा है।वही विजय श्रीवास्तव, हरिराम त्रिपाठी, करुणाशंकर दूबे,संतराम वर्मा, 14वीं बार द्वारिका प्रसाद दुबे, रामबहादुर सिंह, जय प्रकाश सिंह और बेतुल्ला खान के बीच मुकाबला होगा। वही महासचिव पद पर दिनेश दुबे, सूर्यनाथ यादव, अजय सिंह, व्यास नारायण दुबे, वीरेंद्र प्रताप सिंह, राकेश पांडेय, मदन तिवारी और गिरिजा प्रसाद श्रीवास्तव मैदान में हैं।दिनेश दुबे की लामबंदी देख कई सीनियर अधिवक्ता हराने की जुगत में है,जबकि काफी समर्थन मिल रहा है।वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए राम प्रकाश चौबे, राजेंद्र प्रसाद पाण्डेय, करुणाशंकर पांडेय, लक्ष्मण प्रसाद, उमाशंकर गुप्ता, सालिकराम मिश्र और हरीश्वर सिंह ने दावेदारी की है।उपाध्यक्ष पद के लिए शेख नजर अहमद, हरिशंकर, प्रणव कुमार द्विवेदी और सतीश कुमार ने नामांकन दाखिल किया।


सुलतानपुर। बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी के गठन हेतु 29 जुलाई मंगलवार को 1913 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर नये अध्यक्ष व सचिव समेत अन्य पदों के दावेदार को चुनेंगे। 10 पदों के लिए कुल 59 अधिवक्ताओं के बीच दिलचस्प मुकाबला दिखाई पड़ रहा है।इस बार के चुनाव में भले ही वोटर चुप्पी साधे है,फिर भी वोट जातिगत समीकरण से लवरेज दिख रहा है।ऐसे में बहुमत वोटर के साथ अन्य वर्ग के वोटर जीत दिलाने में निर्णायक साबित होने जा रहे हैं।या यूं कहे वोटिंग को भले ही अभी 12घंटे का समय हैं।लेकिन चुनाव इस बार एक तरफा होने जा रहा है।विनर व रनर में मतों का अंतर कम रहेगा,बाकी प्रत्याशी सैकड़ा में सिमट जाय तो ताजुब नहीं है।
मंगलवार को दीवानी में चुनाव को देखते हुए बार एसोसिएशन ने पुलिस सुरक्षा की मांग प्रशासन से की है जिसके चलते पुलिस अधीक्षक की ओर से दीवानी परिसर में पर्याप्त पुलिस बल किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहेगी। हालाकि वकीलों का चुनाव सामान्यतया शांतिपूर्ण ही रहता है। सोमवार को चुनाव प्रचार प्रसार का आखिरी दिन रहा। लिहाजा प्रत्याशी अपने पक्ष में वकीलों से मतदान की अपील कर रहें है। आज के प्रचार ने कुछ और ही संदेश दे दिया है।

कोषाध्यक्ष पद के लिए वीरेंद्र प्रताप यादव, रमन कुमार तिवारी, अजीत तिवारी और गिरिजा शंकर मिश्र उम्मीदवार हैं। सह सचिव (प्रशासन) पद के लिए अंकुर वर्मा, अजय पाठक और पुष्पलता मौर्य ने नामांकन किया है, जबकि सचिव (खुर्शीद क्लब) पद हेतु अनिल मिश्र और शिव बहादुर मौर्य मैदान में हैं।सह सचिव (पुस्तकालय) पद के लिए संतोष कुमार यादव और विजय पांडेय के बीच मुकाबला होगा ।वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए अशोक कुमार शुक्ला, अनीश अहमद, अशोक सिंह विसेन , हारुन अहमद, मनीष तिवारी, संतोष कुमार, शिव प्रसाद तिवारी और जय प्रकाश मिश्र के बीच चुनाव होगा।कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पद हेतु नीरज यादव,राजेश शुक्ला, प्रदीप यादव, कुलदीप पाठक, ज्ञानेश्वर दूबे, चन्दन भीम, शहजान आगा खान, रेखा गुप्ता और नितीश यादव मैदान में हैं।30जुलाई बुधवार को मतगणना होगी तथा अगले दिन विजयी प्रत्याशियों की घोषणा की जायेगी।बार अध्यक्ष रणजीत सिंह त्रिसुंडी ने अधिवक्ताओं से शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने की अपील की है तथा मतदान के दिन पहचान पत्र लाने की भी अपील की है जिससे चुनाव शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो सके।चर्चा है कि इस संघ में सर्वाधिक मतदाता ब्राह्मण वर्ग से है,यदि एक जुट हुआ तो परिणाम चौंकाने वाला हो सकता है।