
- कादीपुर के चुनाव में 31 लोगों ने किया नामांकन……
कादीपुर,सुलतानपुर! बार एसोसिएशन कादीपुर 28 तारीख को चुनाव को लेकर के आज बार एसोसिएशन के सम्मानित 31 सदस्यों ने विभिन्न पदों के लिए अपना नामांकन बार एसोसिएशन सभागार में किया
जिसमें अध्यक्ष पद के लिए रामदेव यादव रंजीत कुमार सिंह सचिव पद के लिए लाल चंद्र शुक्ला मंगला प्रसाद तिवारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए अवधेश कुमार पांडेय अशोक कुमार उपाध्याय मध्यम उपाध्यक्ष के लिए संतोष कुमार श्रीवास्तव संजय कुमार सिंह कनिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए कैलाश शंकर दूबे नीलम सिंह सह सचिव प्रशासन के लिए राजेश कुमार सह सचिव पुस्तकालय रवीन्द्र प्रताप सिंह राजदेव कोषाध्यक्ष भुइजीत शुक्ला वरिष्ठ कार्यकारिणी के लिए दयाशंकर मिश्रा विनोद कुमार श्रीवास्तव जय शंकर तिवारी रमाकांत बरनवाल वेद प्रकाश शर्मा राकेश कुमार सिंह अमरजीत वर्मा दिनेश कुमार दूबे कनिष्ठ कार्यकारिणी के लिए राजकुमार प्रभात सिंह कुंभज तिवारी सच्चिदानंद तिवारी नितेश पांडेय देवेंद्र पांडेय अंकित सिंह सुनील कुमार दूबे विकास सिंह सेकंड मनोज कुमार ने अपना अपना शुल्क जमा करके नामांकन किया ।
कल 27जुलाई को दाखिल नामांकन पत्रों की जांच और वापसी होगी तदुपरान्त 28 तारीख को चुनाव होगा और उसी दिन शाम तक मतगणना कर परिणाम घोषित कर दिया जाएगा । शेष दो पद पर वार्षिक साधारण सभा के सर्वसम्मति से हुए प्रस्ताव के आधार पर आडीटर गजेन्द्र प्रसाद पाल और सहसचिव कल्याण निधि धर्मराज शुक्ला को निर्विरोध निर्वाचित किया गया । चुनाव को लेकर बार एसोसिएशन कादीपुर में काफी हलचल है । और प्रत्याशी अपना अपना वोट साधने में जुटे हुए हैं ।। उक्त जानकारी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्ण कुमार तिवारी ने दी ।।