
- बैंक ऑफ बड़ौदा सिसौड़ा की लापरवाही से महिला हुई ठगी का शिकार
- महिला के बिना बैंक गए ही खाते से निकले 1 लाख 30 हजार
जयसिंहपुर सुलतानपुर(दुर्गा प्रसाद,संवाददाता)। जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के सेमरी बाजार कस्बे में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के कर्मियों की लापरवाही से एक खाताधारक के खाते से एक लाख 30 हजार रुपए की ठगी हो गई। आरोप है की खाताधारक के हस्ताक्षर के बिना बैंक द्वारा ठगहर को एटीएम कार्ड और खाते में उसका मोबाइल नंबर संशोधन कर दिया गया। जिससे वह ठगी का शिकार हो गई। महिला ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है।
मामला जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के भिदूरा गांव का हैं। यहां रीता पत्नी इंद्रजीत ने आरोप लगाते हुए बताया की उसकी बेटी रूमा का बैंक ऑफ बड़ौदा की सिसौड़ा शाखा में बचत खाता संख्या हैं। बेटी दिल्ली में रहती हैं। चार महीना पहले गांव के दीपक पुत्र रामनयन ने बेटी के खाते का पासबुक और उसका आधारकार्ड मांगा। कहा की खाते का एटीएम कार्ड बनवा दूंगा। उसे दिल्ली से आने की कोई जरूरत नही है। विश्वास कर उसे सारे कागजात दे दिए। एक महीने बाद पूछने पर उसने कहा की एटीएम नही बन पा रहा है, कोशिश कर रहा हूं।

चार महीने बीतने के बाद बेटी का फोन आया की मेरे खाते से एक लाख 30 हजार रुपए निकल गए है। मेरे खाते का एटीएम और उसमें मोबाइल नंबर संशोधन हुआ है। जिससे पैसे निकले है। बैंक स्टेटमेंट निकालने पर पता चला की खाते से एटीएम और यूपीआई के माध्यम से रुपए निकाले गए है। आरोपी से पूछने पर उसने कहा की अभी तक एटीएम नही बना हैं। खाताधारक की मां रीता ने जयसिंहपुर कोतवाली में शिकायती पत्र देते हुए आरोपी दीपक के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है।
इस संबंध में बैंक ऑफ बड़ौदा सिसौड़ा के शाखा प्रबंधक सत्यप्रकाश पाल ने बताया की खाते से ठगी हुई हैं। जांच की जा रही है। खाताधारक के बिना बैंक आए उसके खाते से मोबाइल नंबर संशोधन नहीं हो सकता और न ही दूसरे किसी को एटीएम कार्ड दिया जा सकता है।इस बावत सेमरी बाजार पुलिस चौकी इंचार्ज कृष्णचंद्र यादव ने बताया कि उक्त मामले में धोखाधड़ी का मुकदमा पंजीकृत है। मामले में जांच कर विधिक कार्यवाही की जाएगी।