बीकापुर,अयोध्या। केंद्र सरकार के नए नियम UGC में कालेजों मे पढ़ाई कर रहे छात्रों के प्रति भेदभाव का क़ानून पारित किया और सवर्ण समाज के बच्चो को भविष्य मे काले क़ानून के बिना गलती के जेल जाना पड़ेगा। एस एसटी एक्ट की तरह झूठे कानूनों को लेकर परशुराम युवा वाहिनी मिशन परशुराम चौक रजि संगठन ने खुल्ला विरोध कर राष्ट्रपति को ज्ञापन पत्र सौपा। इस काले क़ानून को सरकार जल्द से जल्द वापस ले अन्यथा इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा ये क़ानून गृह युद्ध की तरफ ले जा रहा है।
देश को अगर सरकार न मानी तो आगे हम सब कई जिलों मे बिरोध पर्दशन करेंगे इस कार्यक्रम की नेतृत्व जिलाध्यक्ष पं. सुशील पाण्डेय ने की एवं पं. देवी प्रसाद पाण्डेय व पं दुर्गेश उपाध्याव, बिशम्भर नाथ पाण्डेय, मनोज तिवारी, राजीव मोहन तिवारी,रवि तिवारी, अभिषेक तिवारी, प्रभात दुबे, अचूतानन्द, अंकित मिश्रा, नीरज मिश्रा, ऋषभ दुबे, बंशी धर दुबे, पंकज पाण्डेय, हरिभवन दुबे, श्याम धर दुबे, मृतुन्जय मिश्रा, दीपक तिवारी, मोहन शास्त्री, मोहित पाठक, कुलदीप उपाध्याय, वीरेंद्र पाण्डेय, अभिनय दुबे, निशांत मिश्रा, अनिल मिश्रा, शशिकांत मिश्रा, अश्वनी त्रिपाठी, बृजेश पाठक अनमोल मिश्रा अक्कू पंडित,व कई बंधु मौजूद रहे।








