Friday, January 16, 2026
Light
Dark

अयोध्या में डायल 112 पुलिस ने किया खेल:-न्यायालय के आदेशों का उल्लंघन कराने में जुटे दीवान साहब…

बीकापुर,अयोध्या।उत्तर प्रदेश की मित्र पुलिस अब मुसीबत की घड़ी में मदद नही और मुसीबत पैदा करने जुटी है।जहां यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ व डीजीपी राजीव कृष्ण का कहना है कि आप यदि किसी मुसीबत में हैं तो अब और जल्द पुलिस आपकी मदद को पहुंचेगी। वही अयोध्या जिले में डायल 112 पुलिस के दीवान साहब व पुलिसकर्मियों का जबरन अवैध कब्जा कराने का मामला प्रकाश में आया है।

जानकारी के मुताबिक पूरा मामला ग्राम परोमा पूरे सुखनंदन बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के पुलिस चौकी चौरे बाजार से जुड़ा है। जिसमें जमीन का मुकदमा न्यायिक एसडीएम बीकापुर कोर्ट में विचाराधीन है इतना ही नही भूखण्ड पर स्थगन आदेश भी पारित है। मुकदमा शिवमूरत बनाम सत्यनारायण कोर्ट में प्रचलित है। शिवमूरत के मृत्यु के पश्चा मुकदमे की पैरवी रामकुमार पांडे कर रहे हैं। वही पूरे मुकदमे में जिनका कोई वास्ता भी नही है। वह जमीन पर कब्जा करने की नियत से डायल 112 कर्मियों के साथ सेटिंग गेटिंग करके अर्जुन,शिवम पाण्डेय, शीला देवी व दो अज्ञात के लोग मिलकर बाउंड्री वाल को तोड़कर जबरन अपने जानवर बांधना शुरु कर दिया। और वही अब डायल 112 पुलिस व स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से उन्हें गुमराह करके भूखण्ड पर अवैध तरीके से कब्जा करने में जुटे है।

वही पीड़ित रामकुमार पांडेय व मंगलेश्वर पाण्डेय जो कि दिव्यांग है।मौके पर पहुंचे डायल 112 के दीवान लाल मोहन सरोज ने पीड़ित मंगलेश्वर पाण्डेय को गाली गलौज देते हुए कहा कि ” ज़्यादा तीन पांच करोगे तो जेल में डालकर सड़ा डालेंगे।” पीड़ित मंगलेश्वर पाण्डेय ने इस पूरे मामले की शिकायत सीएम डीजीपी,आईजी एसएसपी,सीओ व पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों से किया है ।फिलहाल इस पूरे प्रकरण पर अयोध्या जिले की डायल 112 की पुलिस पर बड़े सवाल उठ रहे है।