Friday, April 18, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर में दिव्यांगों के लिए अच्छी पहल:-एल्मिको 20 लाख की लागत से देगा दिव्यांग उपकरण..

  • सुल्तानपुर में दिव्यांगो के उपकरण में ऐलिमको खर्च करेगा बीस लाख रु,दी स्वीकृति
  • दिव्यांगजनों के लिये कृत्रिम अंग एवं उपकरण प्राप्त करने हेतु कादीपुर में हुआ पंजीकरण।

सुलतानपुर।एल्मिको के सहयोग व सांसद के प्रयास से सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम लिमिटेड (एल्मिको) Artificial Limbs Manufacturing Corporation of India ने कादीपुर में पंजीयन कैंप लगाया। जिसमे हजारों दिव्यांगों का पंजीकरण किया गया।सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार व कादीपुर विधायक राजेश गौतम (Kadipur Mla Rajesh Gautam) ने कैंप का उदघाटन किया किया।

  • कैम्प में एल्मिको ने 218 लोगो का किया पंजीकरण

दिव्यांग कैम्प मे दिव्यांग पेशन, उत्तर रेलवे लखनऊ डिवीजन के अधिकारियो द्वारा पास तथा कृत्रिम अंग एवं उपकरण प्राप्त करने हेतु पंजीकरण की कार्यवाही की गयी।जिसमें रेलवे पास हेतु 762 दिव्यांग, नव दिव्यांगजनों को दिव्यांगता प्रमाणपत्र 115 व्यक्ति, समाज कल्याण विभाग द्वारा 100 से अधिक वृद्धा, विधवा, दिव्यांग पेशन के हेतु आवेदन पत्र प्राप्त किये गये।यही नहीं एल्मिको कानपुर ने कुल लाभार्थी 218 को उपकरण हेतु पंजीकरण किया। जिसमें बैशाखी – 150, साधारण छड़ी- 63, ब्रेल -02 ( अन्धे व्यक्तियों के लिए), रोलेटर – 10, व्हील चेयर-25, ट्राईसायकिल – 132, कान की मशीन- 12, सीपी चेयर- 01, जिसकी कुल लागत – 20लाख 57हजार 402 रूपये की व्यय हेतु स्वीकृति प्रदान की गयी। शिविर मे उत्तर रेलवे लखनऊ डिवीजन के अधिकारियो एल्मिको कानपुर के विशेषज्ञों की टीम व चिकित्सा विभाग के चिकित्सको की टीम समाज कल्याण विभाग के कर्मचारी ने पंजीकरण की कार्यवाही की।इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि रंजीत सिह सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा परियोजना निदेशक के नेतृत्व मे बीडीओ कादीपुर, दोस्तपुर, करौदीकला एवं अखण्डनगर के अधिकारियों एवं कर्मचारियो के सहयोग से सम्पन्न कराया गया।