- कादीपुर व जयसिंहपुर तहसील के पत्रकारों के साथ हुई बैठक।
सुल्तानपुर।बदलते जमाने में पत्रकारिता की कठिन चुनौतियों के बीच पारदर्शी ढंग से पत्रकारिता करने ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में पत्रकारों को आ रही समस्याओं को लेकर पत्रकार संगठन के मुखिया अनुराग द्विवेदी के नेतृत्व में कादीपुर व जयसिंहपुर में बैठक हुई, जिसमें पत्रकार हितों पर विस्तार से चर्चा की।
रविवार को कादीपुर में तहसील अध्यक्ष केशव मिश्र व जयसिंहपुर तहसील सभागार में तहसील अध्यक्ष दीपक श्रीवास्तव की देखरेख में बैठक हुई।भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की जिला अध्यक्ष अनुराग द्विवेदी की अध्यक्षता में एक मासिक बैठक आयोजित की गई। जिसमें तहसील क्षेत्र के पत्रकारों के साथ आयोजित बैठक में पत्रकार हितों पर विस्तार से चर्चा हुई।
- वर्तमान समय की पत्रकारिता की चुनौती पर हुई बैठक
वर्तमान समय में पत्रकारिता की बढ़ती हुई चुनौतियों वह मापदंडों पर सभी बुद्धजीवियों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। बैठक को संगठन के ज़िला महामंत्री राकेश तिवारी ने निष्पक्ष पत्रकारिता करने की बात कही।संगठन के प्रत्येक साथी के साथ संगठन सदैव खड़ा हैं। वही जिला उपाध्यक्ष पंकज पांडेय ने कहा कि मैनेज पत्रकारिता करने पर ही समस्या आती है अतएव इससे बचने की सलाह दिया। वही सुनील राठौर ने कहा कि पत्रकारिता व संगठन को ढाल बनाना उचित नहीं।संगठन के जिला अध्यक्ष अनुराग द्विवेदी समेत जिले के पदाधिकारियों को कादीपुर इकाई ने माला व शाल देकर स्वागत किया। श्री द्विवेदी ने कहा कि वर्तमान समय में पत्रकारिता की खामियों के साथ वर्तमान समय पारदर्शी ढंग से पत्रकारिता करने के लिए पत्रकारो अवगत कराया कि सभी साथी समाज के हितों को ध्यान देते हुए कैसे पत्रकारिता करे इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी।इसके साथ ही उन्होंने संगठन में सभी के हितों के लिए कटिबद्धता दोहराते हुए सबके साथ खड़े रहने के प्रति आश्वस्त किया। आयोजित बैठक में स्थानीय पत्रकारों की समस्याओं व पत्रकारिता के इस दौर में आ रही समस्याओं पर भी विस्तार से चर्चा हुई।साथ ही पत्रकार अखिलेश जायसवाल,अभयराज वर्मा,अंकित मिश्र व दुर्गा प्रसाद के प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए साथ खड़े रहने व जरूरत पड़ने पर जिला व पुलिस प्रशासन से यथोचित एक्शन लेने की बात कही। इस बैठक में सैकड़ों पत्रकार मौजूद रहे।