Friday, April 4, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर में महिला ANM ने एएनएम सेंटर में लगे हरे पेड़ो पर चलवाया आरा,बेचकर वसूली मोटी रकम…

एएनएम सेंटर के परिसर में लगे हरे पेड़ों को एएनएम ने कटवाकर बेंचा

समाधान दिवस में डीएम से हुई शिकायत,फिर भी नही हुआ एक्शन

जयसिंहपुर सुलतानपुर।(दुर्गा प्रसाद,संवाददाता जयसिंहपुर)महिला एएनएम ने एएनएम सेंटर परिसर में लगे हरे पेड़ो को रात में कटवाकर बेच दिया। ग्रामीणों के विरोध करने पर भी एएनएम नही मानी तो ग्रामीणों ने समाधान दिवस में जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्स्ना को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।

जयसिंहपुर विकासखंड के महमूदपुर सलाहपुर गांव के पास टांडा बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे एक एएनएम सेंटर है। जिसमे हरे पेड़ लगे थे। शिकायत कर्ता द्वारा आरोप है कि बीते शुक्रवार को एएनएम सुनीता वर्मा सेंटर पर लगे हरे पेड़ों को कटवा रही थी। ग्रामीणों के विरोध करने पर कटान रुक गई। लेकिन देर रात एएनएम द्वारा हरे पेड़ो को कटवाकर बेच दिया गया। शनिवार को गांव निवासी अंकित सिंह ने जयसिंहपुर तहसील में मामले की लिखित शिकायत करते हुए जिलाधिकारी से कार्यवाही की मांग की है।

इस सम्बंध में एएनएम सुनीता वर्मा ने बताया कि मैं वहां मौजूद नहीं थी, मुझे नहीं पता पेड़ किसने काटा।वहीं सीएचओ महिमा पटेल ने बताया की पेड़ो की कटान दिन में हो रही थी, दोपहर में सेंटर से मैं जयसिंहपुर चली गई। बाद में क्या हुआ मुझे नही पता।