Friday, April 11, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर में सीडीओ ने गौशाला का किया औचक निरीक्षण,ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम का केस दर्ज…

सुल्तानपुर सीडीओ के निरीक्षण में खुली गौ शाला केवटली की पोल

लापरवाही पर ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम का केस दर्ज,

सुल्तानपुर।मंगलवार को सीडीओ ने दो गो आश्रय केंद्रों का जायजा लिये।जहां पर एक गौ शाला में मिली लापरवाही पर प्रधान ,सेक्रेटरी पर पशु क्रूरता अधिनियम का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

मामला धनपतगंज ब्लाक के केवटली गांव का है।मंगलवार को अचानक सीडीओ अंकुर कौशिक गांव में स्थित गो आश्रय केंद्र का जायजा लेने पहुंच गए।वहां पर कई पशु मरणासन्न व व्याप्त गंदगी व अव्यवस्था की पोल खुल गई।उन्होंने डीपीआरओ,बीडीओ,पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित कर आख्या देने को कहा।आख्या के आधार पर लापरवाही सामने आई।जिस पर एडीओ पंचायत की तहरीर पर ग्राम प्रधान राजेश यादव,सेक्रेटरी शिव प्रसाद वर्मा के खिलाफ बल्दीराय पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी हैं।जिससे अन्य गौ शाला संचालकों में भी हड़कंप मच गया है।