Sunday, April 6, 2025
Light
Dark

अमेठी में विधिक शिविर लगा महिलाओं को दी गई विधिक जानकारी के टिप्स

  • -ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण ने अमेठी में विधिक साक्षरता शिविर का किया आयोजन।

अमेठी।महिलाओं को विधिक रूप से साक्षर करते हुए पारिवारिक मामलों व भरण पोषण संबंधी कानून व आपराधिक मामलों के कानूनों के बारे मे जागरूक किया गया।ये बाते मंगलवार को अमेठी में आयोजित उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार जिला जज जय प्रकाश पांडेय को अभिषेक सिन्हा अपर जिला जज/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुल्तानपुर की अध्यक्षता में तहसील अमेठी जनपद सुल्तानपुर में एनसीडब्लू के सहयोग से महिलाओं को जागरूक किये जाने के सम्बन्ध में विधिक साक्षरता/जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर के सफल आयोजन किये जाने हेतु हरीराम सरोज मध्यस्थ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुल्तानपुर एवं अमित पांडेय अधिवक्ता दीवानी न्यायालय सुल्तानपुर रिर्सोंस पर्सन के रूप में नामित किया गया था। नामित रिर्सोस परसन के द्वारा शिविर में उपस्थित रहकर मौजूद महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी प्रदान की गई तथा उपस्थित शिविर में कुल 60 महिलाओं के द्वारा प्रतिभाग किया गया।

आयोजित शिविर में तहसीलदार अमेठी एवं अन्य अधिकारीगण/कर्मचारीगण भी मौजूद रहे। उपस्थित महिलाओं को विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान करने के साथ साथ उनकी समस्याओं के बारे में जाना गया तथा उन्हें अध्ययन सामग्री जिसमें महिलाओं के कानून एवं सर्वाइकल कैंसर संबंधी बुकलेट वितरित कराई गई।