Friday, April 4, 2025
Light
Dark

अमेठी .! कप्तान साहब जिले में तैनात सिपाही की दबंगई:-पीड़ित को फर्जी मुकदमे में फसाने की दे रहा धमकी..

  • अमेठी जिले का सिपाही पीड़ित को ही फर्जी मुकदमे में फंसा देने की दे रहा धमकी
  • तहसील दिवस,थाना दिवस व जनसुनवाई में कर चुका है शिकायत।
  • हल्के के सिपाही ने नगदी छीन पीड़ित का ही करा दिया151में चालान।
    -लेखपाल व कानूनगो की आख्या को नही मानती लोकल पुलिस।

अमेठी। वाकई पुलिस व राजस्व महकमा चाह ले तो पीड़ित की मदद हो जाय और न्याय मिल जाय।लेकिन सवाल यह है कि करे तो क्यों।इससे धन उगाही बंद हो जाएगी।मदद तो दूर जब पुलिस महकमे का सिपाही विपक्षी की मदद के लिए मारपीट करे।पैसा व मोबाइल छीन ले।उल्टे कही शिकायत न करने की धमकी मिले।ऐसे में आप इस महकमे को मित्र पुलिस नही कह सकते है।फिलहाल पीड़ित ने 151 से छूटने के बाद सिपाही व विपक्षी की शिकायत एसपी, डीएम व आईजी से करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।

मामला अमेठी जिले के मुसाफिर खाना के ग्राम नारा अढनपुर से जुड़ा है।यहां के पीड़ित धमसा प्रसाद का आरोप है कि गांव के पट्टीदार दुर्गेश अपने घर के सेफ्टी टैंक का गंदा पानी मेरी तरफ बहा रहा है जिससे बदबू व संक्रामक रोग फैल रहा है।जिसकी शिकायत पीड़ित ने03 जून को तहसील दिवस के साथ थाने व एसपी से की।उधर लेखपाल व कानूनगो ने जांच में बताया कि गंदा पानी पीड़ित की तरफ बह रहा है जो गलत है।इसे विपक्षी पीछे तरफ बहा सकता है।बार बार हिदायत के बाद भी जबरन बहा रहा है।वही हल्के के सिपाही पवन यादव के संरक्षण के चलते विपक्षी पानी बंद नही किया। सिपाही ने 25 जून को बुलाकर मामला तय कराने के बजाय मोबाइल व 24 सौ छीनते हुए उल्टे पीड़ित धमसा का 151 में चालान कर दिया।छूटने के बाद सिपाही की कारगुजारी व गंदा पानी न बंद करने के साथ सिपाही द्वारा फर्जी मुकदमे फंसा कर जेल भेजने की धमकी दी जा रही है।थाने व एसपी तक अभी कोई कार्यवाही नहीं किए है,जबकि पीड़ित ने सीओ के यहां बयान तक दे चुका है।इससे पीड़ित व पूरा परिवार डरा व सहमा हुआ हैं।फिलहाल प्रार्थी न्याय के लिए सिपाही व विपक्षी की शिकायत डीएम,एसपी व आईजी से की हैं।