इंटरनेशनल सोसायटी फ़ॉर स्प्रिचुअल एडवांसमेंट यूएसए के एक दल ने किया बिहार दर्शन
बिहार।बोधगया न केवल बिहार बल्कि अंतरराष्ट्रीय बौद्ध श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए भी एक प्रमुख तीर्थस्थल है,यहाँ की आध्यात्मिक सुंदरता का अनुभव करने के लिए अमेरिका से 09 लोगो का दल दर्शन के लिए बोध गया पहुंचा।सभी पर्यटकों ने जमकर सराहना की है।अमेरिकी पर्यटकों का कहना है कि हमे बोध गया महा बोधि मंदिर के दर्शन करने से ध्यान, शांति और आध्यात्मिक शक्ति की अनुभूति हुई।






भारतीय मूल के निवासी अमेरिकी वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ आर एस द्विवेदी (स्वामी रामानन्द महाराज) ने बोधगया का दौरा किया और कहा कि बोध गया दर्शन करना एक सपने को पूरा करने जैसा है। यह यात्रा बोधगया के महत्व को दर्शाती है, जो गौतम बुद्ध की ज्ञान प्राप्ति स्थली है और दुनिया भर से बौद्धों और पर्यटकों को आकर्षित करती है।
महाबोधि मंदिर में आध्यात्मिक शांति की अनुभूति-अध्यक्षा आईएसएसए
इंटरनेशनल सोसायटी फ़ॉर स्प्रिचुअल एडवांसमेंट यूएसए की अध्यक्षा अरुणा द्विवेदी ने कहा कि महाबोधि मंदिर के दर्शन पाकर मुझे मानसिक शांति की अद्भुत अनुभूति हुई।साथ मे अमेरिका से आए पर्यटकों ने मंदिर परिसर की स्वच्छता और प्रबंधन की सराहना किया।अमेरिका से बोध गया बिहार यात्रा में मनीषा, पुष्पा शर्मा, मिथिलेश शर्मा,सविता,नवीन,सरला,लता ने बोधगया महा बोधि मंदिर,विष्णुपद मंदिर,अक्षय वट मंदिर का दर्शन किया और सभी ने बिहार यात्रा की सराहना किया है












