Friday, July 25, 2025
Light
Dark

AIMIM प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के बिगड़े बोल:-कांवड़ियों को कहा आतंकवादी,इनकी जगह जेल

सुल्तानपुर।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सावन में जहां श्रद्धा और भक्ति का माहौल है, वहां कुछ लोग इस पवित्र कावड़ की यात्रा को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। उनके ऊपर सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर भी कुछ असामाजिक तत्व कांवड़ यात्रा को निशाना बना रहे हैं।

इसके AIMIM प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने इनायतपुर में कार्यकर्ताओं से मुलाकात के दौरान मीडिया कहा से कि जो सरकार कावंड़ यात्रा के मुस्लिम व्यापारियों को परेशान कर करके दुकान पर नाम व मोबाइल नंबर लिखने की बात कर रही है।यह हम लोगों का उत्पीड़न है।इतना ही नही प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने कावड़ियों को आतंकवादी व उत्पाती कहते हुए जेल भेजने की बात कही है।।इस बयान के बाद से हिन्दू समाज व बुद्धजीवी लोगो मे आक्रोश व्याप्त हैं।

प्रदेश अध्यक्ष श्री अली गोसाईगंज के इनायतनगर में आयोजित मजलिस को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने बिहार में वोटर लिस्ट में धांधली को “NRC जैसी कार्रवाई” बताया और कहा कि इससे मुसलमानों व पिछड़े वर्ग को निशाना बनाया जा रहा है। कांवड़ यात्रा पर उन्होंने तथाकथित कांवरियों को “उत्पाती” और “धर्म को बदनाम करने वाला” बताया और कहा कि इनका इलाज सिर्फ जेल है।जबकि कांवरिए तो कांवरिए है।वही शराब की दुकानों को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार स्कूलों को मर्ज कर रही है, लेकिन शराब बिक्री पर ज़्यादा ध्यान दे रही है। उन्होंने धार्मिक स्थलों व ढाबों पर की गई कार्रवाई को मुसलमानों की रोज़ी-रोटी पर हमला बताया और कहा कि धर्म इतना कमजोर नहीं होता कि किसी की मौजूदगी से खंडित हो जाए।कांवरिए पर विवादित बयान के वायरल वीडियो से अधिवक्ताओं,पत्रकारों व हिंदुओं में खासा आक्रोश देखा जा रहा हैं।वही हिंदू नेता व समाजसेवी सौरभ मिश्र ने इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की हैं।

कावड़ यात्रा व कांवड़ियों को उत्पाती बताने वाले प्रदेश अध्यक्ष पर कब होगा एक्शन

ऐसे में अब बड़ा प्रश्न है कि विवादित बयान देने वाले AIMIM प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली पर एक्शन होगा।उनके बयान से यह साफ जाहिर है कि वह मजलिस में मौजूद लोगों में कावड़ यात्रा की पवित्रता पर सवाल उठा रहे है।