पर्यावरण को दूषित करने में लगे खनन माफियाओं पर कार्रवाई जारी
बीकापुर,अयोध्या।तहसील बीकापुर क्षेत्र मे खनन माफिया सक्रिय हैं। बगैर अनुमति के अवैध खनन रात के अंधेरों में जारी है। अवैध खनन पर तहसील प्रशासन अंकुश नहीं लग पा रहा है। इसी क्रम में रविवार की रात जिला खनन अधिकारी आशीष द्विवेदी ने खनन विभाग, तहसील प्रशासन और प्रभारी निरीक्षक अपनी पुलिस टीम के साथ नगर पंचायत क्षेत्र के नंदरौली में छापा मारा तो नदरौली में बगैर अनुमति के तालाब की सरकारी भूमि से अवैध खनन जारी मिला। छापे के दौरान टीम को देखकर अवैध खान में लगे आरोपी जेसीबी और ट्रैक्टर ट्राली छोड़कर मौके से फरार हो गए। टीम मे शामिल नायब तहसीलदार रामखेलावन तथा राजस्व कर्मियों ने कहा कि बगैर अनुमति के तालाब की भूमि से अवैध खनन किया जा रहा था और इसकी अनुमति भी नहीं ली गई है। खनन विभाग दने मौके से अवैध खनन में लगी एक जेसीबी और तीन ट्रैक्टर ट्राली बरामद किया और कोतवाली पुलिस को सौंप दिया। कोतवाली पुलिस ने एमबी एक्ट के तहत जेसीबी और वाहनों को सीज कर दिया गया है।
जिला खनन अधिकारी आशीष द्विवेदी ने बताया कि तालाब की भूमि पर अवैध खनन की सूचना पर रविवार की रात पुलिस फोर्स के साथ बीकापुर कोतवाली के नदरौली में छापा मारा गया। इस दौरान अवैध खनन में लगे लोग टीम के पहुंचने से पूर्व भाग निकले है। मौके से एक जेसीबी तीन ट्रैक्टर ट्राली बरामद किया गया है। जिस पर एमबी एक्ट के तहत कार्रवाई कराई गई है। जुर्माना और अन्य कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी गई है। खनन विभाग और प्रशासन द्वारा की गई कार्यवाही से अवैध खनन में लगे लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। बरामद की गई जेसीबी और ट्रैक्टर ट्राली नगर पंचायत क्षेत्र के एक पूर्व जनप्रतिनिधि की बताई जा रही है। इसके कुछ दिन पूर्व भी कोतवाली क्षेत्र के ओहरपुर नगर पंचायत बीकापुर तथा रुरुखास गांव में अवैध खनन के मामले में नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश पांडेय राना एवं ग्रामीणों द्वारा आक्रोश जताया गया तथा उच्च अधिकारियों से शिकायत भी की गई थी। ग्रामीणों की नाराजगी देखकर हरकत में आए खनन विभाग और प्रशासन द्वारा मामले में कानूनी कार्रवाई की जा चुकी है। अवैध खनन को लेकर बीकापुर तहसील क्षेत्र में तैनात रहे खनन निरीक्षक चंद्रशेखर पाठक के ऊपर खनन विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा स्थानांतरण और कार्यवाही भी की जा चुकी है। चर्चा है कि निर्माणाधीन 84 कोसी परिक्रमा मार्ग पर मिट्टी पटाई करने को लेकर भी खुदाई के कार्य में लगे ठेकेदारों के लोग तालाब की भूमि और सरकारी जमीनों से तय मानक से ज्यादा मिट्टी की खुदाई करके पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहे हैं। ग्रामीणों के विरोध और शिकायत के बावजूद भी स्थानीय तहसील प्रशासन उदासीन बना हुआ है।








