
पांच महीने से पुष्टाहार न बांटने और उसे बेंच डालने का लगाया आरोप
जयसिंहपुर।(दुर्गा प्रसाद,संवाददाता) क्षेत्र के मोतीगरपुर विकासखंड के करौंदी गांव की दो दर्जन से अधिक महिलाओ ने शनिवार को जयसिंहपुर तहसीलदर से गांव में आगनवाड़ी कार्यकत्री द्वारा बच्चों और गर्भवती महिलाओं के पुष्टाहार वितरण में लापरवाही बरतने और उसे फर्जी तरीके से बेचने का गंभीर आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है।

जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के करौंदी गांव निवासी उमा चौहान, आरती कुमारी, रेनू प्रजापति, प्रमिला आदि दो दर्जन से अधिक महिलाओ ने शनिवार की सुबह 10 बजे जयसिंहपुर तहसील पहुंचकर तहसीलदार हृदयराम तिवारी को शिकायत पत्र देकर आरोप लगाया है कि उनके गांव में कार्यरत आगनवाड़ी कार्यकत्री सृजन कुमारी व सहयोगी द्वारा पिछले पांच महीने से गर्भवती महिलाओं और बच्चों को पुष्टाहार वितरित नही किया जा रहा है। जिसे फर्जी तरीके से बेच लिया गया है।
महिलाओ ने जब इसका विरोध किया तो आगनवाड़ी द्वारा डायल 112 पुलिस को बुलाकर धमकाया गया। इस दौरान आगनवाड़ी कार्यकत्री सृजन कुमारी ने रजिस्टर फाड़कर एफआईआर दर्ज करवाने की धमकी भी दे रही है। इसके बाद गांव की महिलाओ ने तहसीलदार से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।