Tuesday, December 2, 2025
Light
Dark

Railway News: काठगोदाम एक्सप्रेस ट्रेन में टीटीई ने IRCTC कर्मी के खाते में ली ऑनलाइन रिश्वत,रेलवे ने नही लिया एक्शन…

जानकारी के मुताबिक ट्रेन के स्लीपर कोच में यात्रियों से पैसा वसूल रहे टीटीई का नाम तेज बहादुर बताया जाता है।जो कि यात्रियों से टिकट बनाने के नाम पर irctc कर्मी के खाते में भुगतान कराने में जुटे रहे,जिसका वीडियो व फुटेज यात्रियों के फोन में रिकॉर्ड भी है।इतना ही नही ट्विटर पर इज्ज़त नगर डिवीज़न की तरफ एक जबाब भी सामने आया जिसमे यह लिखा गया है कि यात्री के पास नगद पैसे नही थे इसलिए पहले यात्री ने IRCTC स्टॉफ को ऑनलाइन पेमेंट करके, नकद कैश भुगतान किया जो अपने आप में बड़ा सवालिया निशान है।वही मामला वायरल होने पर बचाव में रसीद भी कई घण्टे बाद काटा गया।इस मामले में अपने आपको जांच अधिकारी बताने वाले कामर्शियल इंस्पेक्टर मुकेश गुप्ता निष्पक्ष जांच की बजाय दस्तक भारत के संवाददाता से पीड़ित यात्रियों का नाम मोबाइल पता पूछकर दबाव बनाने के प्रयास में जुटे रहे।

फिलहाल रेलवे महकमे ने खबर लिखे जाने तक संबंधित tte के खिलाफ कोई एक्शन लेना उचित नही समझा है।जबकि अपने आप को सीनियर tte बताने वाले यूबी सिंह भी ट्वीट वापस लेने शिकायत कर्ता के बारे में पूँछते रहे। ऐसे में बड़ा सवाल यह है tte के इस काले कारनामे पर लगाम कब और कैसे लगेगी।हद तो तब है रिश्वत लेने के लिए निजी एकाउंट को ऑनलाइन माध्यम का खुले आम प्रयोग किया जा रहा है।ऐसे में पीएम मोदी की डिजिटल इंडिया का उपयोग रेलवे महकमा इस तरह कर रहा है।tte ने बाद में रसीद काट कर यह साबित कर दिया कि रिश्वत ली थी।आरोप से बचने के लिए रसीद निर्गत किया।फिलहाल नाम न छापने के शर्त पर अवैध वसूली के शिकार यात्रियों ने ट्रेन में चल रहे रिश्वत खोरी को बंद कराने व एक्शन लेने की मांग रेल मंत्री,रेलवे के अफसरों से की है।