Tuesday, May 6, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर में सांसद मेनका गांधी ने नव विवाहिताओं से की अहम अपील..

सासु मां घर की असली ताकत, उन्हें रखें खुश।…

पारिवारिक जीवन मे हो समस्या,तुरन्त करें शिकायत

सुल्तानपुर।181नव विवाहिताओं को संदेश देते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद मेनका गांधी ने खुद को सभी का अभिभावक बताया। उन्होंने कहा कि कोई समस्या हो तो मुझे सीधा संपर्क करें। अपने सासू मां की सेवा करने में कोई कमी ना रखें। क्योंकि वही घर की असली ताकत हैं । पति यदि परेशान करें तो मुझे सीधा शिकायत करें।


पूर्व केंद्रीय मंत्री व संसद में का संजय गांधी ने अपने तीन दिवसीय दौरे के अंतिम दिन कूरेभार ब्लाक में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में 181 दंपतियों को आशीर्वचन दिया,श्रीमती गांधी ने उनके खुशहाल जीवन की मनोकामना की है। इस अवसर पर जयसिंहपुर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय,एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह एवं सीडीओ अंकुर कौशिक भी उपस्थित रहे।

हिंदू रीति रिवाज के अनुसार वैदिक मंत्रोंच्चारण के साथ ब्लॉक परिषद में आयोजित बड़े समारोह में बड़ी संख्या में पंचायत जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।सांसद मेनका ने कहा कि आर्थिक रूप से विपन्न परिवारों के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की इस योजना से आज 181 वर वधुओं को दांपत्य सूत्र में बंधने का अवसर प्राप्त हुआ है, उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है।वे कन्या पक्ष का प्रतिनिधित्व कर रही है उन्होंने कहा कि शादी के जोड़े में बंध रही बेटियो की सुरक्षा व संरक्षा के लिए वह कटिबद्ध है। बेटियो को भी संदेश देते हुए कहा कि वे भी अपने घर परिवार विशेषकर अपनी सांस की सेवा के प्रति समर्पित रहे।

विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में प्रधानमंत्री सदैव गरीब परिवारों के प्रति चिंतित रहे हैं। उन्होंने जिले की ग्रामीण क्षेत्र की जनता का आवाहन करते हुए कहा कि वे वैन के माध्यम से सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक हो। पात्र लाभार्थी अपना पंजीयन अवश्य करा ले।