Wednesday, April 16, 2025
Light
Dark

 Dastak Sultanpur :-जब कम्पोज़िट विद्यालय में छात्रों को अंग्रेजी का टापिक पढ़ाने लगे एसडीएम अरविंद कुमार

जयसिंहपुर,सुल्तानपुर।एसडीएम अरविंद कुमार (SDM Arvind Kumar) ने कंपोजिट विद्यालय गोपालपुर में शिक्षा की गुणवत्ता परखने के लिए जा पहुंचे। जहां पर  कुल 9 अध्यापको में से 06 उपस्थित पाए गए । सभी अध्यापक अपने अपने कक्ष में बच्चो को पढ़ाते मिले। जब एसडीएम ने बच्चो से सवाल पूछा तो कुछ बच्चों ने अच्छा जवाब भी दिया। इंग्लिश की कक्षा 7 व कक्षा 8 के बच्चो को एसडीएम स्वयं एक-एक चैप्टर पढ़ाया। मिड डे मिल में खाना बनता पाया गया।

रसोइया को समय से व साफ़ सुथरे तरीके से भोजन बनाने के लिए सख्त हिदायत दी गई। बच्चो की उपस्थिति संख्या 60 पाई गई जिसमें हेडमास्टर को इसकी संख्या बढाने के लिए बच्चो के अभिभावकों से बात चीत करके उनको बुलाने हेतु निर्देश दिया गया है। स्कूल में एक कुआ खुला हुआ मिला जिसमे बच्चो के गिरने और कोई घटना न घटित हो इसके लिए प्रधान और बीडीओ जयसिंहपुर को तत्काल लोहे की जाली लगाकर ढकवाने के लिए निर्देशित किया गया। वही आंधी में एक पेड़ गिर गया है जिसको रास्ते से हटवाने के लिए भी निर्देश दिया गया है। बाउंड्री बाल की समस्या को भी ग्राम सभा का प्रस्ताव बनाकर यथाशीघ्र बाउंड्री बाल बनवाने का निर्देश दिया गया।