Sunday, August 31, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर में दरवाजे का ताला तोड़ कर चोरो ने लाखों के जेवरात समेत नकदी पर किया हाथ साफ

चौकी क्षेत्र के इसी गांव में विगत दो हफ्ते पहले तीन घरों में हुई थी ताबड़तोड़ चोरियां

चोरियों के खुलासे के मामले में जयसिंहपुर पुलिस रही है फिसड्ड

जयसिंहपुर, सुलतानपुर।(दुर्गा प्रसाद,संवाददाता) कोतवाली क्षेत्र में रात को बेखौफ चोरों ने कमरे के दरवाजे का ताला तोड़कर उसमे रखे गृहस्थी का सारा सामान, लाखो के जेवरात समेत हजारों की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित महिला ने स्थानीय पुलिस चौकी में घटना की लिखित शिकायत देते हुए कार्यवाही की मांग की है।

घटना जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के सेमरी बाजार पुलिस चौकी के अंतर्गत भेंवापर गांव की है। यहां बीते गुरुवार की रात साजिदा बेगम पत्नी मोतीन खान खाना खाकर अपने बच्चों और जेठानी वाहिदा बेगम तथा सासु फूलजहां के साथ घर के अंदर सोने चली गई। घर में प्लास्टर का काम चल रहा था, जिससे पीड़िता ने घर का सारा सामान बरामदे के कमरे में शिफ्ट कर दरवाजा बन्द कर ताला लगा दिया था। घर के पुरूष रोजी रोटी के सिलसिले में बाहर रहते है। इसी का फायदा उठा चोरों ने बेखौफ होकर कमरे के दरवाजे का ताला तोड़कर उसमें रखा गृहस्थी का सारा सामान और बक्से उठा ले गए। यहां तक कि घर मे अनाज और तेल तक को नहीं छोड़ा।

सुबह जागने पर पीड़ित महिला को जब चोरी की जानकारी हुई तो आवक रह गई और देखा कि कमरे में रखे सारे सामान और बक्से गायब है। घटना की जानकारी होते ही गांव के लोगों की भीड़ जमा होने लगी और आस पास खोजा तो घर से कुछ दूरी पर खेतों में बक्से खुले पड़े मिले और कपड़े बिखरे थे। पीड़ित महिला साजिदा बेगम ने स्थानीय पुलिस चौकी सेमरी बाजार में घटना की लिखित सूचना देते हुए बताया है कि बक्से में रखे बीस हजार की नकदी और सोने की चेन, सोने का झाला, सोने की अंगूठी समेत चांदी के पायल चोर उठा ले गए और कपड़े तथा गृहस्थी के सामान पर भी हाथ साफ कर दिया है।

गौरतलब हो कि दो हफ्ते पहले भी इसी गांव में चोरो ने धावा बोलते हुए तीन घरों को निशाना बनाया था। जिसमे चोरों ने लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया था। लेकिन लोंगों की शिकायत के बावजूद स्थानीय पुलिस कार्यवाही न कर लकीर पीट रही है। यही नही जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र में एक साल में हुई करोड़ों की बड़ी – बड़ी चोरियों का खुलासा करने में पुलिस नाकामयाब और बेबस दिख रही है। इससे चोरो के हौंसले बुलन्द है और आये दिन किसी न किसी घटना को अंजाम दे रहे है। जिससे क्षेत्र के लोंगों की नींद हराम होती जा रही है।

सेमरी चौकी इंचार्ज विजय कुमार गुप्ता ने बताया की शिकायती पत्र मिला है। जांच की जा रही है। अब देखना यह है कि पुलिस की ये जांच कहाँ तक पहुंचती है ये आम जन मानस के लिये एक बड़ा प्रश्न चिन्ह है।