
दबंग युवक ने संविदाकर्मी लाइन मैन को मारपीट कर किया लहूलुहान
11केवी लाइन के ब्रेक डाउन को अटेन्ड करने पहुंचे लाइन मैन पर हमला,पुलिस पकड़ से दूर आरोपी
जयसिंहपुर सुलतानपुर। मोतिगरपुर थाना क्षेत्र में हाई टेंसन लाइन का फाल्ट ठीक करने गए संविदाकर्मी लाइन मैन को एक युवक ने मारपीट कर कुहाड़ी से हमला कर लहूलुहान कर दिया। घायल लाइन मैन ने युवक के खिलाफ स्थानीय थाने में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है।
जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के बिरसिंहपुर विद्युत उपकेंद्र पर प्रदीप कुमार धुरिया पुत्र मुन्नर धुरिया निवासी खजुरी थाना मोतिगरपुर सुलतानपुर संविदाकर्मी लाइन मैन के पद पर कार्यरत है। लाइन मैन का आरोप है कि वह रविवार को 11केवी लाइन के ब्रेक डाउन को अटेन्ड करने के लिये क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रहा था ।
मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के कालीगंज बाजार के पास 11केवी की लाइन का वह फाल्ट ठीक कर रहा था कि उसी समय कालीगंज बाजार (भैरोपुर) निवासी युवक पप्पू पुत्र हीरालाल वहाँ आ पहुंचा और अपनी लाइन ठीक करने के लिये कहने लगा। लाइन मैन द्वारा जब बताया गया कि पहले हाई टेंसन लाइन पर ब्रेक डाउन है इसे ठीक करके मै आप की लाइन भी ठीक कर दूँगा किन्तु दबंग व्यक्ति अपनी जिद पर अड़ा रहा और इसी बीच लाइन मैन से बातचीत करते हुए हमलावर हो गया और उसके साथ मारपीट करते हुए कुल्हाड़ी से हमलाकर उसे लहूलुहान कर दिया। घायल लाइन मैन ने घटना की लिखित तहरीर स्थानीय थाने मोतिगरपुर पर देते हुए कार्यवाही की मांग की है।
इस संबंध में मोतिगरपुर थाना प्रभारी से फोनकर जानकारी लेनी चाही किन्तु कई बार फोन करने के बाद भी महोदय सीयूजी नम्बर की कॉल अटेन्ड करना मुनासिब नही समझे।