Sunday, August 31, 2025
Light
Dark

INDO-NEPAL BORDER : ऑस्ट्रेलिया से नेपाल के रास्ते भारत ला रहे थे सोने के बिस्किट-सुल्तानपुर पुलिस ने तस्कर पकड़े..

  • सुल्तानपुर एसओजी पुलिस व डीआरआई ने 03 सोने के बिस्कुट के साथ तस्करों को दबोचा

सुल्तानपुर।ऑस्ट्रेलिया से आए सोने के बिस्किट नेपाल के रास्ते भारत लाने की कोशिश की जा रही थी। इस दौरान सुल्तानपुर एसओजी पुलिस व डीआरआई ने 03 सोने के बिस्कुट के साथ तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि कस्टम विभाग से संबंधित डायरेक्टर आफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस लखनऊ जोनल यूनिट की सूचना पर यह कार्रवाई की गई है। इसके बाद टीम के हवाले ही आरोपियों को कर दिया गया।

इंडो-पाक बॉर्डर पर तस्कर पूरी तरह से सक्रिय हैं। पुलिस की मुस्तैदी के बावजूद बॉर्डर पर तस्करी का खुला खेल चल रहा है। अब विदेशों से लाया जाने वाला सोना नेपाल बॉर्डर के जरिए भारत में पहुंचाया जा रहा है। हालांकि पुलिस की कड़ी मुस्तैदी के बाद तस्करों को इस बार सफलता नहीं मिली और पुलिस ने संंयुक्त अभियान के तहत तस्करों को बॉर्डर पर ही दबोच लिया

  • ऑस्ट्रलिया से लाए जा रहे थे सोने के बिस्किट

ऑस्ट्रेलिया से आए सोने के बिस्किट नेपाल के रास्ते भारत लाने की कोशिश की जा रही थी। इस दौरान सुल्तानपुर कोतवाली पुलिस ने तीन सोने के तस्करों को बिस्कुट के साथ गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि कस्टम विभाग से संबंधित डायरेक्टर आफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस लखनऊ जोनल यूनिट की सूचना पर यह कार्रवाई की गई है। इसके बाद टीम के हवाले ही आरोपियों को कर दिया गया। एसपी सोमेन बर्मा ने बताया कि सुल्तानपुर में एसओजी ने तस्करों इस पूरे मामले की पुष्टि है। अब इस मामले में डीआरआइ अग्रिम कानूनी कार्रवाई करेगा।

  • नेपाल के रास्ते गोरखपुर से प्रयागराज जाने का मिला इनपुट

हिंदी बाजार में अवैध सोने के धंधेबाज पंडित के तीन कर्मचारियों पर डीआरआई लखनऊ (डायरेक्ट्रेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस) ने शनिवार को केस दर्ज कर लिया। तीनों के पास से डीआरआई को करीब 63 लाख रुपये का अवैध सोना बरामद हुआ। डीआरआई ने तीनों को निजी मुचलके पर शनिवार की देर शाम जमानत दे दी। जबकि पंडित के बेटे को लिखित बयान दर्ज कर रविवार की सुबह छोड़े जाने की चर्चा है। डीआरआई अब इस मामले में और जानकारी जुटा रही है