Saturday, April 19, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर में पुलिस ने गैंगरेप के 03 आरोपियों को किया गिरफ्तार,भेजा जेल

गोसाईगंज पुलिस ने गैंगरेप के तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार,भेजा जेल

जयसिंहपुर सुलतानपुर।(दुर्गा प्रसाद, संवाददाता) पुलिस ने युवती के साथ गैंगरेप कर वीडियो बनाने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया।

विगत दिनों गोसाईगंज थाना क्षेत्र की एक युवती धान की निराई कर घर लौट रही थी कि इसी बीच लड़की को अकेला देख तीन युवकों ने उसे पकड़ लिया और युवती के साथ गैंगरेप करने के बाद वीडियो भी बना डाला। आरोपियों ने युवती को यह बात किसी से नही बताने व जान से मारने की धमकी भी दी। घटना के करीब एक हफ्ते बाद जब युवती ने यह बात अपने माता पिता को बताई तो जैसे उनके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। पीड़ित युवती की मां ने स्थानीय थाने में तीन युवकों के खिलाफ नामजद तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की थी जिस पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश देने लगी।

सोमवार को पुलिस ने आरोपी तीन युवकों प्रिंस पुत्र राम उजागिर कोरी ,विनोद वर्मा पुत्र स्व0दयाराम वर्मा निवासीगण कनरहिया और चंद्रदेव उर्फ सिद्धू विश्वकर्मा पुत्र राम जियावन निवासी रामचंद्र पुर थाना गोसाईगंज सुलतानपुर को मोतीगंज बाजार से गिरफ्तार करने में सफलता पाई। पुलिस ने गिरफ्तार गैंगरेप के तीनो आरोपियों को विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेज दिया जहां से तीनो को न्यायालय ने जेल भेज दिया।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक आर वी सुमन,उपनिरीक्षक कन्हैया कुमार पांडेय, हे0का0 वासुदेव यादव,का0आशुतोष यादव,राहुल यादव,प्रीतम सिंह व महिला का0अंशुरानी शामिल रहे।