Wednesday, April 16, 2025
Light
Dark

KNIPSS PLACEMENT:-इंजीनियरिंग संकाय के छात्रों का देश की प्रतिष्ठित कंपनियों में हुआ चयन

  • बीटेक व डिप्लोमा के छात्रों को मिली जानकारी

सुल्तानपुर।कमला नेहरू संस्थान ( Kamla Nehru Sansthan) फरीदीपुर कैम्पस के इंजीनियरिंग संकाय के छात्रों का अलग अलग कंपनियों में चयन हुआ है | 2021-22 बैच के मेकैनिकल इंजीनियरिंग के छात्र गौरव सिंह का चयन इन्फोसिस कंपनी (Infosys Company) में एवं कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग की छात्रा शगुन शर्मा का चयन भी इन्फोसिस कंपनी में हुआ है |

इसके साथ ही संस्थान के इलेक्ट्रानिक्स एवं कम्युनिकेशन ( डिप्लोमा) के 2020-21 बैच के छात्र सौरभ सिंह का चयन मैरिएट इन्टरनेशनल एयरो सिटी (Mariate International Airo City) में तथा इसी बैच के छात्र सुजीत कुमार का चयन शापर्स स्टाप (Shoppers Stop) में हुआ है | छात्रों की इस सफलता पर संस्थान के निदेशक डा. सरबप्रीत सिंह, एकेडमिक प्रभारी रत्नेश सिंह,सभी विभागाध्यक्ष,ए के सिंह, कौस्तुभ कुन्दन,शिवम प्रताप सिंह एवं सभी शिक्षकों ने इस सफलता पर छात्रा को बधाई दी है। इस अवसर पर संस्थान के प्रबंधक एवं विधायक विनोद सिंह ने छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिया है।