Saturday, January 17, 2026
Light
Dark

सुल्तानपुर में जल निगम की पाइप बिछा रही फर्म ने काटा रेलवे सिंगल केबल,RPF ने लिया बड़ा एक्शन..

  • सुल्तानपुर में महारानी पश्चिम रेलवे स्टेशन की ओएफसी केबल कट जाने से सिंगनल हुआ बाधित,दर्ज हुआ केस,तीन अरेस्ट
सुल्तानपुर।जल निगम की पाइप बिछाने के लिए ट्रैक्टर चालक रेल परिसर में आकर मिट्टी खुदाई कर रहा था।इससे सिग्नल केबिल व टेलीकॉम केबिल कट गई।आरपीएफ ने इस मामले में चालक,ठेकेदार व सुपर वाइजर को अरेस्ट करने के साथ ही ट्रैक्टर व मिट्टी खुदाई के उपकरण को कब्जे में ले लिया है।

आरोप है कि चालक, कंपनी के ठेकेदार,जल निगम का काम करने वाली फार्म शिव शक्ति कंस्ट्रक्शन के सुपर वाइजर के विरुद्ध रेलवे की धारा 174,147 समेत कई धाराओं में मुकदमा आउटपोस्ट लंभुआ पर दर्ज किया गया था।आरपीएफ इंस्पेक्टर मनोज कुमार के निर्देश पर चौकी प्रभारी महावीर ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपी चालक राम भगत,राम तीरथ व सुपर वाइजर शिव बहादुर अरेस्ट कर लिया गया है।भविष्य में ऐसा करने पर कठोर कार्यवाही की जायेगी।