Wednesday, July 30, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर में डायल 112 पुलिस की नजरो के सामने से उठा ले गए 06 बकरियां..उठे सवाल

  • डायल 112 पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल…

जयसिंहपुर सुलतानपुर(Durga Prasad Reporter)।फिल्मों और कहावतों में अक्सर सुनने में मिलता है की पुलिस अपराध हो जाने के बाद ही पहुंचती है। लेकिन कभी-कभी हकीकत में पुलिस अपराध के वक्त पहुंच तो जाती है। लेकिन अपराधी उसके हाथ नही लगते। जी हां ऐसा ही एक मामला जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के चकसोरा गांव में देखने को मिला। जहां पीड़िता ने डायल 112 की पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया रात उसकी छः बकरिया चोरी होते वक्त डायल 112 पुलिस 200 मीटर दूरी पर खड़ी थी। हल्ला गुहार पर पुलिस जब उसके घर पहुंची तो चोर महज 500 मीटर की दूरी पर पहुंचे थे, लेकिन पुलिस चोरों को पकड़ने की जहमत नहीं उठा सकी।

चकसोरा गांव निवासिनी पूनम पत्नी अनिल ने आरोप लगाते हुए बताया कि सोमवार की देर रात करीब 1 बजे बोलरों सवार कुछ अज्ञात चोर छप्पर को तोड़ते हुए उसकी छः बकरिया चुरा ले गए। चोरी के दौरान एक बकरी की आवाज सुन उसके ससुर उठे और घर के बाहर निकलकर देखा तो चोरों ने ईट पत्थर से हमला कर दिया। ससुर के हल्ला गुहार मचाने पर चोर भागने लगे। घर से महज 200 मीटर की दूरी पर खड़ी डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक बोलेरों सवार चोर महज 500 मीटर की दूरी पर ही पहुंचे थे, लेकिन पुलिस ने चोरों को पकड़ने की जहमत उठाना मुनासिब नहीं समझा। और चोर आसानी से पुलिस के आंखो के सामने बकरियां लेकर फरार हो गए।

इस घटना के बाद डायल 112 पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे है। पीड़िता के ससुर पुन्नवासी ने सेमरी चौकी पर शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की। सेमरी चौकी पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए बाजार में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुट गई।सेमरी चौकी इंचार्ज कृष्णचंद्र यादव ने बताया की सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को देखा जा रहा है। जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।