Sunday, August 31, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर में जनप्रतिनिधि और अफसरों के बीच बेहतर हो तालमेल,जिससे धरातल पर पहुंचे योजना:-सभापति

  • कलेक्ट्रेट के सभागार में विशेषाधिकार समिति की बैठक आयोजित

सुल्तानपुर।विशेषाधिकार समिति की बैठक में समिति के प्रदेश सभापति एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के बीच और बेहतर तालमेल होने की बात कही। उन्होंने कहा कि बेहतर सामंजस्य होने से विकास योजनाएं और बेहतरीन ढंग से धरातल पर उतरेंगे तेजी से विकास कार्य को अंजाम दिया जा सकेगा।

बुधवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में विशेषाधिकार समिति की बैठक आयोजित हुई। सभापति एवं एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में छह एमएलसी सदस्य आयोजित बैठक में शामिल रहे। डीएम जसजीत कौर, सीडीओ अंकुर कौशिक और एसपी सोमेन वर्मा ने भी हिस्सा लिया।जिलाध्यक्ष आरए वर्मा के साथ अविनाश पटेल अपना दल के नेता भी मौजूद रहे। सपा विधायक ताहिर खां ने अपने इसौली विधानसभा क्षेत्र के विकास का प्रमुखता से मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा बिजली पानी और विकास परिवहन का कार्य प्राथमिकता पर किया जाना चाहिए। विधायक सीताराम वर्मा ने भी बैठक में हिस्सा लिया। इस दौरान विभागीय अधिकारियों ने एमएलसी सदस्यों के सवालों पर जवाब दिया और शासन की नीतियों के तहत हर संभव योजनाओं को धरातल पर उतारने का आश्वासन दिया।


एमएलसी सभापति श्री सिंह ने कहा कि समय-समय पर राआज्ञा जारी होती है। चित्रकूट मंडल, अयोध्या मंडल और प्रयागराज मंडल का दौरा किया जा रहा है शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन तो हो रहा है। लेकिन इसे और तेजी से और बेहतरीन ढंग से होने की जरूरत है। अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के बीच में बेहतर तालमेल होना चाहिए इसी से काम बेहतरीन ढंग से संचालित होता है। यहां पर तालमेल अच्छा चल भी रहा है। जिलाधिकारी सुल्तानपुर काफी बेहतरीन कार्य कर रही है।

वही समिति के सदस्य विजय बहादुर पाठक ने कहा कि सरकार के काम को जनता के बीच लेकर जाना और उपलब्धियों को बताना। यही कार्य हम इस समय कर रहे हैं। जनता ने मन बनाया है।अगली बार फिर नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनना तय है।वर्ष 2014 में 14 सीट हमारे हाथ लगी थी। जो समय 12 हो गई है । 2 सीटों के नुकसान की भरपाई के लिए हम लोग लगे हुए हैं। प्रधानों को कार्य करने का अधिकार नहीं मिलने की बात पर एमएलसी ने कहा कि समग्रता के काम प्रधानमंत्री आवास योजना है। जो हर एक गांव में बन रहे हैं। अमृत सरोवर किसी ग्राम पंचायत में बनाया जा रहा है। यह विशेष उपलब्धि है।