
महत्वपूर्ण बिंदु:-
- हिंदू सेना’ नाम के एक संगठन ने फिल्म ‘आदिपुरुष’ के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की है
- इसमें दावा किया गया है कि दावा किया है कि फिल्म में भगवान राम, रामायण और संस्कृति का मजाक उड़ाया गया है
- रामायण पर बनी फिल्म’आदिपुरुष’ को शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है
- फ़िल्म एनिमेशन व वीएफएक्स पर भड़के दर्शक, फ़िल्म की गंभीरता पर उठे सवाल
Dastak Bharat News Movie Review:-प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म आदिपुरुष लखनऊ के सभी सिनेमाघरों में लग चुकी है. पहले दिन पहला शो देखने के लिए सिनेमाघरों में दर्शकों की अच्छी भीड़ नजर आई. आईनॉक्स और पीवीआर समेत सभी छोटे और बड़े सिनेमाघरों में सुबह से ही इस फिल्म को लेकर लोगों का उत्साह साफ तौर पर नजर आ रहा था. लखनऊ के दर्शकों को ‘आदिपुरुष कितनी पसंद आई यही जाने के लिए जब Dastak Bharat News ने दर्शकों के बीच पहुंच तो लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली.

- रामायण का फिल्म ने बना दिया मजाक
रिव्यू के दौरान कुछ दर्शकों का कहना था कि यह फिल्म एक बहुत बड़ा मजाक है. जिसमें रामायण से जुड़े हुए असली तथ्यों को नहीं दिखाया गया है बल्कि एनिमेशन के जरिए सब कुछ नए जमाने का दिखाया गया है, जो कि एक भद्दा मजाक है. यह फिल्म रामायण का मजाक है. आपको बता दें इस फिल्म में राम का किरदार निभाया है अभिनेता प्रभास ने..जबकि सीता के किरदार में नजर आ रही हैं कृति सेनन और रावण के किरदार में हैं सैफ अली खान. इस फिल्म के निर्देशक है ओम राउत.
- फिल्म ‘आदिपुरुष’ के खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर
हिंदू सेना’ नाम के एक संगठन ने फिल्म ‘आदिपुरुष’ के खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर की है और दावा किया है कि फिल्म में भगवान राम, रामायण और संस्कृति का मजाक उड़ाया गया है। ‘आदिपुरुष’ को शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है और फिल्म की रिलीज के बाद सोशल मीडिया फिल्म को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाओं से भरा हुआ है, जहां कुछ लोग फिल्म की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ फिल्म के विभिन्न पहलुओं पर आपत्ति जता रहे हैं।

- महंगी टिकटों को लेकर हुआ विवाद
फिल्म आदिपुरुष वीकेंड पर रिलीज होने की वजह से इसकी टिकट महंगी बिकी. ज्यादातर सिनेमाघरों में इसकी टिकट 300 रूपए से लेकर 400 रूपए तक बेची गईं. कुछ एक सिनेमाघरों के बाहर महंगी टिकट होने की वजह से लोगों का विवाद भी हुआ. हालांकि यह विवाद बाद में शांत हो गया.
#AdipurushReview #MovieReview #filmreview #boycottadipurush