
- –सीओ प्रभात ने बीएड परीक्षा में डाली बाधा, दिखाया वर्दी का रौब…
- –प्राचार्य की शिकायत पर एसपी सतपाल अंतिल ने बैठाई जाँच
- –बदसलूकी को लेकर चर्चा में रहते ह सीओ प्रभात
प्रतापगढ़।बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा को लेकर समूचे यूपी में सीसीटीवी और कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न कराने के निर्देश दिए गए । परीक्षा को नकल रहित कराने के लिए बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने गाइडलाइन भी जारी किया है। यूपी के प्रतापगढ़ जिले के पीबीपीजी कालेज में सीओ ट्रैफिक प्रभात कुमार ने प्रवेश परीक्षा के नियमो व गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ा दी।

सीओ ट्रैफिक प्रभात कुमार नियम कानून को ताक पर रखकर बदसलूकी पर उतर आए और धमकाते हुए कहा कि मैं इस समय यहां सबसे सीनियर हूं, और क्लॉस वन अफसर डीएसपी हूं। ठीक से बात करो, 15 साल पहले प्रोफेसर रहा हूं औऱ प्राचार्य की कुर्सी पर बैठ गए। इसका विरोध करने पर केंद्राध्यक्ष व शिक्षकों से उन्होंने दुर्व्यवहार भी किया। यह घटना क्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। हंगामा होने पर सीओ सिटी करिश्मा गुप्ता भी मौके पर पहुंच गई। उन्होंने किसी तरह मामला शांत कराया।यही नही सीओ ट्रैफिक प्रभात कुमार का पहला कारनामा नही है यह जहा भी रहते है सिर्फ वर्दी की गरिमा को गिराने का काम जारी रखते है।

गौरतलब हो कि बीते गुरुवार को पीबीपीजी कालेज प्रतापगढ़ सिटी में प्रथम पाली की परीक्षा चल रही थी। सुबह करीब 10:45 बजे परीक्षा के दौरान सीओ ट्रैफिक प्रभात कुमार कालेज पहुंचे। मातहतों के साथ सीधे प्राचार्य कक्ष में जाकर उनकी कुर्सी पर बैठ गए। इस बात का ब्लाक व ब्लाक बी के केंद्राध्यक्ष तथा शिक्षकों ने विरोध किया। कहा कि कई कुर्सियां लगीं हैं, आप उस पर बैठ जाइए।इसी पर सीओ का पारा चढ़ गया और सीओ प्रभात रौब झड़ने लगे और अभद्रता करने करने लगे।

- प्राचार्य ने उच्चाधिकारियों को लिखा पत्र,किया कार्रवाई की मांग…
प्राचार्य प्रो. अमित कुमार श्रीवास्तव को परीक्षा का नोडल अधिकारी बनाया गया था। उस समय यह ट्रेजरी कार्यालय में थे। कुछ देर में कालेज पहुंचे। प्राचार्य के आने के पहले सीओ कालेज से चले गए। प्राचार्य ने कहा कि परीक्षा के दौरान शिक्षकों से इस तरह का दुव्यवहार ठीक नहीं है। पाचार्य ने अधिकारियों को लिखा पत्र परीक्षा के समय सीओ ट्रैफिक कुलसचिव द्वारा प्राचार्य कक्ष में केंद्राध्यक्ष और शिक्षकों के साथ अभद्रता करने व जबरन कुर्सी पर बैठने की शिकायत अधिकारियों से की गई है। प्राचार्य एवं परीक्षा के नोडल अधिकारी प्रो. अमित कुमार श्रीवास्तव ने बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के नोडल अधिकारी कुलसचिव बुंदेलखंड विश्वविद्यालय बरेली, कुलपति व राज्य राज्य विश्वविद्यालय प्रयागराज, डीजीपी, एडीजी, डीएम, एसपी समेत अन्य अफसरों को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग किया है।

- प्रतापगढ़ एसपी ने बैठाई जाँच, बोले होगी कार्रवाई
हंगामे की सूचना पर सीओ सिटी करिश्मा गुप्ता कालेज पहुंचीं। उन्होंने प्राचार्य और शिक्षकों से बात की। इसके बाद द्वितीय पाली की परीक्षा शुरू हुई।सीओ करिश्मा ने बताया कि वह कालेज गई थीं। शिक्षकों को समझा- बुझाकर दोनों पाली की परीक्षा सकुशल संपन्न कराई गई।वही प्रतापगढ़ एसपी सतपाल अंतिल ने कहा कि मामले की जानकारी हुई है।मामले की जांच एडिशनल पूर्वी को सौंपी गई है जल्द ही एक्शन लिया जाएगा।