Sunday, August 31, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर में निकाय चुनाव को लेकर एसपी सोमेन बर्मा ने शस्त्र जमा कराने के साथ ही अपराधियों पर पैनी नजर रखने के दिए आदेश..

  • सुल्तानपुर मे चुनाव के मद्दे नजर जिले की पुलिस को एसपी ने दिए निर्देश।

सुल्तानपुर।निकाय चुनाव को लेकर जिले के पुलिस कप्तान सोमेन बर्मा ने पुलिस लाइन सभागार में बैठक किए।चुनाव को देखते हुए जरूरी निर्देश जिले की पुलिस को दिए हैं।

इस बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक व समस्त क्षेत्राधिकारी तथा प्रभारी निरीक्षक मौजूद रहे।आगामी नगर निकाय निर्वाचन-2023 व अपराध नियंत्रण एवं कानून-व्यवस्था के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। समीक्षा बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को आगामी नगर निकाय निर्वाचन-2023 के मतदान को निष्पक्ष, सकुशल एवं शांतिपूर्ण तरीके से भयमुक्त माहौल में सम्पन्न कराए जाने के लिये निर्वाचन आयोग व शासन एवं उच्चाधिकारियों के आदेशों से अवगत कराते हुए शत-प्रतिशत अनुपालन कराने की बात कही।अपराधों पर प्रभावी अकुंश लगाने व जनता की समस्याओं का शीघ्रतम निस्तारण करने, हिस्ट्रीशीटरों, टॉप-10 अपराधियों की निरंतर चेकिग कर अधिक से अधिक गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया।

इसके साथ ही आपराधिक छवि एवं असामाजिक तत्वो को चिन्हित करते हुए 107/116 सीआरपीसी ,110जी, गुण्डा एक्ट आदि निरोधात्मक कार्यवाही करने तथा शस्त्र सत्यापन एवं शस्त्र निरस्तीकरण व लाइसेंस धारी लोगो के शस्त्र जमा कराने व जनपद के समस्त थानों में शस्त्र रजिस्टर,चुनाव रजिस्टरों आदि अभिलेखों को पूर्ण कराने व अवैध शराब बिक्री की रोकथाम के संबंध में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये है।