Saturday, August 30, 2025
Light
Dark

कानपुर बार एसोसिएशन के समर्थन मे सुलतानपुर बार एसोसिएशन,बार अध्यक्ष बोले कार्यवाही वापस हो अन्यथा होगा आंदोलन..

  • अवमानना की कार्यवाही वापस हो अन्यथा आंदोलन रहेगा जारी- गिरजा शुक्ल
  • कानपुर बार एसोसिएशन के समर्थन मे उतरा सुलतानपुर अधिवक्ता संघ।
  • -बार अध्यक्ष के नेतृत्व मे कानपुर पहुंचा प्रतिनिधिमंडल।

सुलतानपुर। कानपुर बार एसोसिएशन के समर्थन में बार एसोसिएशन सुलतानपुर के अधिवक्ता भी आ गए हैं। बुधवार को अधिवक्ताओ ने कानपुर बार के समर्थन मे न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया।बार अध्यक्ष गिरिजा प्रसाद शुक्ल के नेतृत्व मे महासचिव समरजीत सिंह, पूर्व अध्यक्ष अरुण उपाध्याय, पूर्व अध्यक्ष रामशंकर पांडेय,पूर्व अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद शर्मा , आदि बार प्रतिनिधिमंडल के रुप मे कानपुर पहुंचे।जहां पर सभी का माला पहनाकर स्वागत किया गया।

सुलतानपुर बार अध्यक्ष ने एक स्वर मे समस्त आन्दोलित अधिवक्ताओ के साथ उनके अधिकार की लडाई मे अपना पूर्ण समर्थन दिया। साथ ही उनके खिलाफ अवमानना की कार्रवाई को समाप्त किए जाने की मांग उठाई है।यह आंदोलन दिन ब दिन उग्र रूप ले रहा है।पूरे प्रदेश के अधिवक्ता चुप नहीं बैठेंगे।