आरोग्य ज्योति कैंसर केयर सेंटर लखनऊ ने ‘कैंसर प्रबंधन जागरूकता’ कार्यक्रम का किया आयोजन
सुलतानपुर।शहर के निजी होटल में आरोग्य ज्योति कैंसर केयर सेंटर लखनऊ ने कैंसर से जुड़े उपचार एवम प्रबंधन पर चर्चा के लिए कैंसर प्रबंधन जागरूकता’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को कैंसर के लक्षणों,उपचार व उसके प्रबंधन के लिए कैंसर के सुप्रसिद्ध डॉक्टरो ने अपना व्यक्तव्य एवम विचार प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम में कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. पवन करेला मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित हुए। डॉ. करेला ने बताया कि वर्तमान में जागरूकता की कमी कैंसर के बढ़ते मामलों का एक प्रमुख कारण है।उन्होंने कहा कि सर्जिकल ऑन्कोलॉजी में नवीनतम विकास मुख्य रूप से न्यूनतम आक्रामक (Minimally Invasive) तकनीकों पर केंद्रित हैं, जिसमें रोबोटिक-सहायता प्राप्त सर्जरी (Robotic-Assisted Surgery) और 3D इमेजिंग के माध्यम से अधिक सटीक कैंसर ट्यूमर को हटाना शामिल है। यह दृष्टिकोण रिकवरी के समय को कम करता है, दर्द को कम करता है, और बेहतर कॉस्मेटिक परिणाम प्रदान करता है। इसके अलावा, AI-आधारित निदान और HIPEC जैसी उन्नत प्रक्रियाएं कैंसर के बेहतर इलाज में सहायक बन रही हैं।
कार्यक्रम के आयोजक सुप्रसिद्ध कैंसर विशेषज्ञ डॉ अजय कुमार सिंह ने कार्यक्रम में मौजूद सभी मुख्य वक्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।डॉ. अजय कुमार सिंह ने कहा कि यदि अनुशासित और स्वस्थ जीवनशैली अपनाई जाए, तो लगभग 50 प्रतिशत कैंसर के मामलों को होने से पहले ही रोका जा सकता है।
डॉ सिंह ने कैंसर के इलाज में नवीनतम सिस्टमिक थेरेपी (Systemic Therapy) में इम्यूनोथेरेपी, CAR T-सेल थेरेपी, और टारगेटेड थेरेपी प्रमुख हैं, जो कीमोथेरेपी की तुलना में अधिक सटीक हैं। CAR T-सेल थेरेपी मरीज की अपनी कोशिकाओं को कैंसर से लड़ने के लिए बदलकर इस्तेमाल करती है, जबकि टारगेटेड थेरेपी विशेष कैंसर जीन या प्रोटीन को निशाना बनाती है। डॉ. सिंह ने जोर दिया कि सही समय पर जानकारी ही कैंसर के खिलाफ सबसे बड़ा हथियार है।
आरोग्य ज्योति कैंसर केयर सेंटर लखनऊ (Arogya Jyoti Cancer Care Center ) के डायरेक्टर सदानन्द सिंह ने बताया कि हमारे तीन सेंटर हैं जो हम “आरोग्य ज्योति कैंसर केयर सेंटर” ब्रांड के तहत चलाते हैं, जो पूर्वी UP में फैले हुए हैं – लखनऊ, सुल्तानपुर और जौनपुर। हमारा मुख्य फोकस स्पेशलाइज्ड टर्शियरी मेडिकल केयर देना है, साथ ही क्वालिटी हेल्थकेयर सर्विस और किफायती दाम के बीच बैलेंस बनाने की कोशिश करना है।








