-सरकारी विद्यालय में हुई सराहनीय पहल,अब मूलभूत सुविधाओं से वंचित नही होंगे छात्र छात्राएं
प्रतापगढ़।राजकीय हाई स्कूल कंधई मधुपुर में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों की प्रतिभा, विद्यालय की उपलब्धियों और भारतीय संस्कृति की झलक देखने को मिली।सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई।
मुख्य अतिथि सुल्तानपुर एडीआईओएस जटा शंकर ने विद्यालय की शिक्षा प्रणाली व सरकार द्वारा शुरू की गयी हर पहल हर योजना के बारे मे विस्तार से बताया।उन्होंने विद्यालय व छात्र छात्राओं के सर्वागींण विकास के लिए व समाज और देश की प्रगति में योगदान देने के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान एवं प्रधान प्रतिनिधि शिव प्रताप सिंह ने विद्यालय की स्थापना से लेकर अब तक की प्रगति पर विस्तार से बताया।उन्होंने ने कहा कि पहले के समय विद्यालय न होने के कारण हमारी बेटियां पढ़ाई नही कर पाती थी,अब मेरी बेटियां यहां से पढ़ कर जहां भी जाएगी वहां भी हमारे विद्यालय का नाम रोशन होगा।मैं विद्यालय के विकास में जितना अधिक सहयोग हो सकेगा उसके लिए कृत संकल्पित हूँ।कार्यक्रम मुख्य अतिथियों में देश दीपक चतुर्वेदी प्रभारी बीडीओ प्रतापपुर कमैचा सुलतानपुर,सुशांत द्विवेदी,अभिषेक वर्मा, प्रधानाध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय आशुतोष त्रिपाठी,इंजीनियर निशांत द्विवेदी मौजूद रहे।





कार्यक्रम के अंत मे विद्यालय द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी छात्र छात्राओं को अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत भी किया गया।कार्यक्रम के अंत मे संस्था प्रधान शैलेश सिंह ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट करते हुए छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित किया।कार्यक्रम को दिव्य व भव्य बनाने के लिए विद्यालय के सभी शिक्षक जनों का भी आभार प्रेषित किया।








