Wednesday, December 3, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर में मकान दिलाने के नाम पर डॉक्टर से 05 लाख की ठगी, तो वही olx पर ठगी करने वालों को बिहार से पुलिस नें पकडा..

सुल्तानपुर।शहर के जाने-माने फिजिशियन मकान की खरीद फरोख्त के चक्कर में ठग लिए गए।फिलहाल चिकित्सक ने ठगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है।
जिले के सुपरिचित डॉ.राजीव श्रीवास्तव के साथ मकान दिलाने के नाम पर ₹5 लाख की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित डॉक्टर की तहरीर पर नगर कोतवाली पुलिस ने रमेश कुमार और लव कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा पंजीकृत किया है।बढैयावीर मोहल्ला निवासी डॉक्टर ने बताया कि आरोपियों ने लखनऊ के विज्ञानपुरी में आवास उपलब्ध कराने का झांसा देकर उनसे ₹5 लाख रुपए लिए थे,लेकिन न तो मकान दिया गया और न ही राशि वापस की गई।डॉ.राजीव श्रीवास्तव ने कहा चेक देने के बाद भी मेरी धनराशि वापस नहीं की गई। मामला पूरी तरह धोखाधड़ी का है।नगर कोतवाल धीरज कुमार ने मुकदमा दर्ज किए जाने की पुष्टि की है

सुल्तानपुर।Olx पर किराये के लिए मकान को रेंट पर लेने के बाद विश्वास में लेकर ठगी करना महंगा पड़ गया।फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को बिहार से गिरफ्तार जेल भेज दिया है।मामला कोतवाली नगर के तुराबखानी निवासी शैलेन्द्र सिंह से जुड़ा है।एक माह पूर्व मुकदमा दर्ज कराया था।पीड़ित के मुताबिक एक युवक को 7 हजार रुपये किराए पर रूम लेकर रहने लगा।फिर धीरे धीरे मकान मालिक से करीब होता गया।धीरे धीरे शातिरों ने मकान मालिक से नजदीकी बढ़ाई और शेयर मार्केट में पैसे लगाने का फर्जी खेल करने लगे।आपको बता दें कि मकान मालिक भेटुआ में सरकारी अध्यापक हैं।वह घर पर साइबर ठगों को अपना फोन देकर शेयर मार्केट में पैसे लगाने के लिए जालसाजों को बीच बीच मे कहते थे।इसी खेल में वह मकान मालिक के फोन से 7 लाख का चोरी चुपके लोन ले लिया और पैसा अपने मनचाहे खाते में ट्रांसफर करवाकर ग़ायब हो गये। बताया जाता है कि अभियुक्तो ने अभी तक करोड़ो रूपये का चूना लोगों को लगाया है।इनमें से एक अभियुक्त इन पैसों को अपनी महिला मित्र पर खर्च करता था।एडिशनल एसपी अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़ित ने साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।बिहार से तीन अभियुक्त जो पकड़े गए हैं।उनमें अजय यादव निवासी बीरभानपुर, चांदा, तेजप्रताप यादव थाना भभुआ बिहार,रंजन यादव थाना चंदौली शामिल रहे।इनके पास से लैपटॉप ,नकदी और कई सिम बरामद हुए हैं।अभियुक्तों का बिहार में पुराना इतिहास भी है। उन्होंने सचेत किया कि साइबर ठगों से सावधान रहें।