Tuesday, December 2, 2025
Light
Dark

अयोध्या के एसएसपी ने चलाया तबादला एक्सप्रेस:- 03डिप्टी एसपी 05 इंस्पेक्टर के कार्यक्षेत्र में किया बदलाव

अयोध्या।एसएसपी ने कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने के लिए कई सीओ के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है।इसके साथ ही थानों पर कई माह से जमे थाना प्रभारियो के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है।

शनिवार को एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने बताया कि सीओ सिटी रहे शैलेंद्र सिंह को रिलीव कर दिया गया है। उनके स्थान पर मिल्कीपुर सर्किल के श्रेयश त्रिपाठी को नगर की जिम्मेदारी दी गई है।अजय सिंह को मिल्कीपुर व विकास राय को पुलिसलाइन की कमान दी गई है।अरविंद सोनकर को सीओ सदर बनाया गया है।योगेन्द्र कुमार सीओ परिसर की जिम्मेदारी संभालेंगे।वही पांच थानों के प्रभारी भी बदल दिए गए है।

जिनमें अयोध्या कोतवाल रहे मनोज शर्मा को प्रभारी थाना पूराकलंदर बनाया गया है।श्री शर्मा भगवान श्रीराम जी के स्थापना के पहले से तैनात थे।इनकी बेहतर कार्यशैली से हर कोई परिचित रहा।यहां तक कि कई एसएसपी बदले लेकिन ये अपनी कुर्सी पर जमे रहे।पंकज सिंह कैंट थाने से अयोध्या कोतवाल बने। संदीप कुमार सिंह रौनाही को कैंट भेजा गया। इधर बीकापुर कोतवाल लालचंद सरोज की कुछ शिकायतें ज्यादा मिल रही थी ,फिलहाल उन्हें आरक्षण के चलते रौनाही भेजा गया।वही डीसीआरबी प्रभारी रहे अमरेंद्र बहादुर सिंह को कोतवाल बीकापुर बनाया गया।श्री सिंह कैंट के भी इंचार्ज रह चुके है।इनकी कार्यशैली भी वेस्ट मानी जाती हैं।