मुफ्त में होगा आपरेशन व इलाज,मिलेगी निःशुल्क दवाएं।
सुल्तानपुर।जिले की रोटरी क्लब एवं आरजे शंकरा नेत्र चिकित्सालय वाराणसी के संयुक्त तत्वावधान में शहर के बारातघर परिसर में रविवार को निशुल्क मोतियाबिंद जांच एवं लेंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 500मरीजों का पंजीकरण किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिका परिषद चेयरमैन प्रवीण अग्रवाल ने फीता काटकर किया। जबकि दीप प्रज्ज्वलन वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. सुधाकर सिंह ने किया। इस अवसर पर रेड क्रॉस के चेयरमैन डॉ. डी.एस. मिश्रा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
शिविर में लगभग 500 लोगों ने पंजीकरण कराया,जिनमें से 50 मरीजों में मोतियाबिंद की पुष्टि हुई।चयनित मरीजों को आर.जे. शंकरा हॉस्पिटल की बस से वाराणसी भेजा गया, जहां सोमवार को उनका ऑपरेशन किया जाएगा। इसके बाद सभी मरीजों को उसी बस से सुलतानपुर लाकर उनके घर छोड़ा जाएगा। यह पूरी व्यवस्था रोटरी क्लब की ओर से निशुल्क की गई है।शिविर के सफल संचालन में रोटरी क्लब के पदाधिकारी रोटरी क्लब अध्यक्ष अखिल अग्रवाल,सचिव डॉ. अभिषेक पांडेय,संजय केसरवानी,संदीप कुमार, नीरव पांडेय,प्रमोद मल्होत्रा,वेद प्रकाश जायसवाल,सुधीर निगम, आर.के.सिंह,मनोज बरनवाल,राम सागर तिवारी सहित महिला सदस्य सुनैना केसरवानी, पूजा अग्रवाल,सरिता पांडेय,ऋतु मल्होत्रा, साक्षी पांडेय,तनु टंडन, अनुराधा जायसवाल, नीलू अग्रहरि एवं आकांक्षा श्रीवास्तव सक्रिय रहीं।



मेले जैसा दिखा नजारा,शिविर में 500 लोगो का पंजीकरण
नगर पालिका के बारात घर में रोटरी क्लब की ओर से आयोजित शिविर में मेले जैसा नजारा दिखा।यहां पर दोस्तपुर,अखंडनगर, बल्दीराय जैसे दूर दराज क्षेत्रों से भी लोग पहुंचे। जिनको सम्मान जनक तरीके से बैठाकर बारी-बारी हॉस्पिटल की विशेषज्ञ टीम द्वारा चेकअप किया गया। क्लब की ओर से सभी के लिए चाय,नाश्ता व भोजन का प्रबंध किया गया था। कई ऐसे मरीज भी दिखे जो क्लब की सराहना करते हुए पूरी तरह संतुष्ट दिखे।










