Monday, November 3, 2025
Light
Dark

स्वायत्तसाशी राज्य मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर में आधुनिक सुविधाओं से लैश नवीन आपरेशन थियेटर का लोकार्पण

सुल्तानपुर (दस्तक भारत न्यूज)।स्वायत्त राज्य मेडिकल कॉलेज, सुल्तानपुर में शनिवार को जनरल सर्जरी, ऑर्थोपेडिक्स एवं एनेस्थीसिया विभागों के नव-निर्मित ऑपरेशन थियेटर कॉम्प्लेक्स का लोकार्पण डा एके सिंह व प्राचार्य सलिल श्रीवास्तव ने किया गया।यह अवसर संस्थान की स्वास्थ्य सेवाओं, सर्जिकल शिक्षा और चिकित्सा अधोसंरचना के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे डॉ. सलील श्रीवास्तव, एम.बी.बी.एस.,एम.डी. (फार्माकोलॉजी),प्रधानाचार्य, स्वायत्त राज्य मेडिकल कॉलेज, सुल्तानपुर, तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. ए. के. सिंह, एम.बी.बी.एस., एम.एस. (जनरल सर्जरी), प्रोफेसर, जनरल सर्जरी विभाग उपस्थित रहे।


कॉलेज की नई अस्पताल भवन की द्वितीय मंजिल पर स्थित यह अत्याधुनिक ऑपरेशन थियेटर कॉम्प्लेक्स आधुनिक सर्जिकल उपकरणों से सुसज्जित है, जो चिकित्सा विद्यार्थियों को उन्नत प्रशिक्षण प्रदान करने और रोगियों को उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएँ देने में सहायक होगा।प्रधानाचार्य डॉ. सलील श्रीवास्तव ने कहा यह नया ऑपरेशन थियेटर कॉम्प्लेक्स हमारे संस्थान की गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं, उन्नत सर्जिकल प्रशिक्षण एवं रोगी कल्याण के प्रति निरंतर प्रतिबद्धता का प्रतीक है। यह संपूर्ण कॉलेज परिवार के लिए गर्व का क्षण है।कार्यक्रम में सीएमएस डॉ. आर. के. मिश्रा सहित अनेक संकाय सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें डॉ. आर. के. तिवारी, डॉ. अनुज जैन, डॉ. नदीम, डॉ. जितेश, डॉ. किरण रेबेलो, डॉ. सुप्रीत वर्मा, डॉ. अनूप, डॉ. अमोल रेबेलो, डॉ. वीरेन्द्र, डॉ. यशांक, डॉ. आनंद, डॉ. आकाश श्रीवास्तव, डॉ. सुकैश के.एस., डॉ. पीयूष, डॉ. दिलीप एवं डॉ. अभिषेक प्रमुख रहे।सभी संकाय सदस्य, सीनियर एवं जूनियर रेजिडेंट्स, इंटर्न्स, के साथ-साथ स्नातक एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थी तथा नर्सिंग स्टाफ (जिनमें सिस्टर अंजलि एवं सिस्टर नसीमा शामिल थीं) ने समारोह में उत्साहपूर्वक भाग लिया।