Monday, November 3, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर में इश्कबाज चिकित्साधिकारी ने की नर्स से डिमांड तुम आ जाओ या दूसरी लड़की ला दो,केस दर्ज

इश्कबाज चिकित्साधीक्षक के खिलाफ छेड़खानी व धमकी का केस दर्ज

स्टाफ नर्स से अश्लील बातचीत का वायरल हुआ था ऑडियो,जांच टीम अभी भी लीपापोती में जुटी।

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में एक सरकारी डॉक्टर और महिला स्वास्थ्यकर्मी का ऑडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. यह मामला लंभुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है, जहां के तत्कालीन चिकित्साधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार महिला स्वास्थ्यकर्मी से फोन पर आपत्तिजनक बात कर रहे हैं।चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार सिंह के खिलाफ स्टाफ नर्स ने अश्लील बातचीत करने,छेड़खानी,धमकी देने का केस दर्ज कराया है,फिलहाल सीएमओ की तरफ से गठित जांच टीम अभी भी लीपा पोती में जुटी है।

30 अक्टूबर को फिर दोबारा पीड़िता स्टाफ नर्स ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की है कि मै यहां नौकरी नहीं कर सकती हूं।इनके खिलाफ कार्यवाही की जाय।इश्कबाजचिकित्साधीक्षक डॉ अनिल व स्टाफ नर्स के बीच 20 मिनट का ऑडियो वायरल है जिसमें नर्स के बिना मर्जी के प्यार का इजहार कर रहा है,अंत में इनकार करने के बाद किसी दूसरी लड़की से दोस्ती कराने की बात कर रहा है,कहता है उसका जो पैसा लगेगा दे दूंगा।चारबाग वाली लड़की ठीक नहीं होती वह नहीं चाहिए।ये शिकायत करीब पखवारे पहले भी सीएमओ डॉ भारत भूषण से हुई थी।लेकिन मैनेज का खेल चलता रहा।अभी भी जांच पूरी नहीं हो सकी है।ये चिकित्सक पहले भी किसी स्टाफ की महिला को शिकार बना चुका है।लेकिन उसने लाज बचाने के लिए मुंह नहीं खोला।इस पीड़िता स्टाफ नर्स ने लिखित शिकायत किया।एसओ लंभुआ संदीप राय ने केस दर्ज होने की पुष्टि किया है।

डॉक्टर ने महिला स्वास्थ्यकर्मी से फोन पर की अश्लील बात 

वायरल ऑडियो में डॉक्टर महिला से मिलने, साथ घूमने, शॉपिंग कराने और प्यार की बात कह रहे हैं. जब महिला ने इसका विरोध किया, तो डॉक्टर ने उसे दूसरी लड़की लाने का प्रस्ताव दिया और कहा कि जो पैसे लगेंगे वह देंगे. महिला ने इस मांग को सख्त शब्दों में ठुकरा दिया और नौकरी छोड़ने की बात कही.ऑडियो में डॉक्टर ये भी कहते सुनाई देते हैं कि वह तीन महीने से घर नहीं गए हैं और उनका mood खराब है. वह महिला को किसी भी तरह का फेवर देने और पैसे देने की बात करते हैं.