जनपद के प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में विकास कार्यों व कानून व्यवस्था की मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के माध्यम से हुई समीक्षा बैठक
अगस्त 2025 में प्रदेश में जनपद की रैंक विकास कार्यों में 35वीं होने पर मंत्री ने की सराहना
सुलतानपुर।जिले की चाहे कानून व्यवस्था हो या विकास कार्य।सब कुछ कागजों तक ही सीमित है।आए दिन लूट,चोरी,हत्या जैसी वारदाते आम है।फिर भी कानून व्यवस्था व विकास कार्य की समीक्षा बैठक में प्रभारी मंत्री/ पंचायती राज मंत्री को सब कुछ जिले में आल इज वेल दिखाने में कामयाब रहे जिले के अफसर।हद तो तब है कि प्रभारी मंत्री एक घटना के शिकार परिजन के घर जाना जाकर सांत्वना देना चाहते थे।लेकिन अफसरों व एक नेता ने गुमराह कर जाने नहीं दिया।कुछ ऐसे ही रामराज होने की बात इन दिनों प्रदेश में हो रही है।फिलहाल आम जनता में तरह तरह की चर्चाएं आम है।वही बैठक में कादीपुर,नगर,लंभुआ व इसौली विधायक नदारद रहे।
पंचायती राज तथा अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज विभाग/जनपद प्रभारी मंत्री ओम प्रकाश राजभर की अध्यक्षता में अध्यक्ष जिला पंचायत उषा सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी, विधान परिषद सदस्य शैलेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक सदर राज प्रसाद उपाध्याय, जिलाधिकारी कुमार हर्ष,पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह,मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक,प्रवीन कुमार अग्रवाल पालिकाध्यक्ष, जिलाध्यक्ष सुभासपा विनीत सिंह सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ नवीन कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों व कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के माध्यम से समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।जिलाधिकारी द्वारा मंत्री का,पुलिस अधीक्षक द्वारा अध्यक्ष जिला पंचायत का,मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विधायक सदर सहित अन्य जनप्रतिनिधियों का पुष्पगुच्छ व मोमेंटो देकर स्वागत किया गया,तत्पश्चात् मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रभारी मंत्री की अनुमति से विकास कार्यों व कानून व्यवस्था की गहन समीक्षा प्रारम्भ की गयी। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समीक्षा बैठक में मंत्री जी को अवगत कराया गया कि माह अगस्त, 2025 में प्रदेश में जनपद की रैंक विकास कार्यों में 35वीं है।

उन्होंने विभागवार जैसे- अतिरिक्त ऊर्जा, उद्यान,ग्राम विकास, यू.पी. नेडा, लोक निर्माण विभाग, जल जीवन मिशन, विद्युत, खाद्य एवं आपूर्ति, कृषि विभाग, कृषि रक्षा रसायन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य की प्रगति, प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण/शहरी), प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल, नई सड़कों का निर्माण, राज्यमार्गों का अनुरक्षण, महात्मा गाँधी राष्ट्रीय रोजगार गारण्टी योजना, कुसुम योजना, सौभाग्य योजना आदि विभागों की योजनाओं का मंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया गया। बैठक में जनपद प्रभारी मंत्री द्वारा जिलाधिकारी के माध्यम से अधिशासी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी को निर्देशित किया गया कि अब बारिश समाप्त होने के पश्चात सड़कों को गड्ढ़ा मुक्त करने अभियान चलाया जाय। इसी प्रकार मंत्री द्वारा विधान परिषद सदस्य की शिकायत पर अधिशासी अभियन्ता जल जीवन मिशन (ग्रामीण) को हर घर नल जल योजना के अन्तर्गत पाइप लाइन बिछाने के दौरान खोदी गई सड़कों के रेस्टोरेशन का कार्य त्वरित गति से कराने के निर्देश दिये गये। विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान विधायक सदर द्वारा विद्युत आपूर्ति बाधित होने के सम्बन्ध में कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए प्रभावी कदम उठाने की मांग की गयी। विधान परिषद सदस्य द्वारा भी विधान सभावार विद्युत आपूर्ति के आंकड़े प्रस्तुत करने की मांग की गयी। इन्होंने कहा कि कितने घण्टे विद्युत आपूर्ति विधानसभा वार हो रही है उसे समाचार पत्रों में निकलवायें, जिससे आम जनमानस को विद्युत आपूर्ति समय के बारे में जानकारी रहे। इस सम्बन्ध में मंत्री ने संज्ञान लेते हुए अधिशाषी अभियन्ता विद्युत को निर्देशित किया कि विद्युत आपूर्ति के समय को सही करते हुए समय पर आम जनमानस को सूचना उपलब्ध करायें। उन्होंने निर्देशित किया कि विद्युत से सम्बन्धित प्राप्त शिकायतों तथा बिजली बिल की ओवर रेटिंग के सम्बन्ध में प्राप्त शिकायतों का निराकरण तत्काल करें।कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान विधान परिषद सदस्य द्वारा कुसुम योजना के अन्तर्गत मिलने वाले सोलर पंप का लाभ आम जनमानस को अधिक से अधिक मिले के सम्बन्ध में ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश दिये गये। इस सम्बन्ध जिलाधिकारी ने उप कृषि निदेशक को निर्देशित किया कि कैम्प लगवा कर उसका प्रचार-प्रसार करायें तथा जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित करें। मंत्री ने एक्सईएन पीडब्लूडी को निर्देशित किया कि पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में सभी आधारभूत सुविधाओं को सही करायें। एक्सईएन पीडब्लूडी ने अवगत कराया कि फर्नीचर, टी.वी., ए.सी. आदि स्थापना हेतु आगणन शासन को प्रेषित किया जा चुका है। तत्पश्चात मंत्री की अध्यक्षता में कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में समीक्षा आयोजित की गयी। पुलिस अधीक्षक द्वारा लॉ एण्ड आर्डर के सम्बन्ध में मंत्री जी को अवगत कराया गया। प्रभारी मंत्री द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने विभाग की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक प्रत्येक दशा में पहुँचाना सुनिश्चित करें।बैठक के अंत में जिलाधिकारी द्वारा प्रभारी मंत्री सहित अन्य जनप्रतिनिधियों का स्वागत व अभिनन्दन करते हुए कहा कि मंत्री जी द्वारा सुझाये गये सभी दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि मंत्री को हम विश्वास दिलाते हैं कि आपके कुशल निर्देशन में जनपद का और अधिक विकास सुनिश्चित किया जायेगा। उन्होंने सभी अधिकारियों को भी धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर समस्त जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

जिले में अपराध ही अपराध,विकास भी कागज तक सीमित
देखा जाय तो अभी हाल ही में कुड़वार थाना क्षेत्र के बहलोलपुर में दुष्कर्म के बाद पीड़िता की संदिग्ध मौत हो गई।पुलिस मुख्य आरोपी के बजाय रिश्तेदार को जेल भेज दिया।कुड़वार पुलिस के खिलाफ आक्रोश इस कदर है कि प्रभारी मंत्री ओपी राजभर से परिजनों ने मिलने से मना कर दिया।वही शिवगढ़ थाना क्षेत्र के एक बुजुर्ग मुन्नर लाल को पेट्रोल डाल कर पुत्र जमुना प्रसाद व भतीजे ने जला कर मार डाला।भतीजे को अरेस्ट किया,पुत्र जमुना ने फांसी लगा ली,कोतवाली देहात के एक गांव में पीड़िता के साथ दुष्कर्म हुआ बमुश्किल मुकदमा दर्ज हुआ।आरोपी नहीं पकड़े गए।कोतवाली नगर क्षेत्र के कक्षा नौ की छात्रा का धर्म परिवर्तन कराया गया,मुकदमा तब दर्ज हुआ जब राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी के सर्वेश सिंह ने पहल किया।वही धम्मौर थानाक्षेत्र में एक युवक का शव पीपरपुर थाना क्षेत्र का मिला व बल्दीराय के मिठनेपुर गांव की महिला का शव गोमती नदी में उतराता मिला। लूट और चोरी की घटनाएं आम है।इसके इतर डेढ़ लाख का इनामिया बदमाश समेत कई आरोपी आज भी पुलिस के लिए पहेली बनी है।जिले में विकास की बात करे तो कागजों में धड़ल्ले से बारिश में भी सड़के, तालाब व अन्य कार्य हो रहे है।जबकि गांवों की सड़के,गलियारे व नालियां सब बजबजा रही है। वहां काम करने वाले सफाई कर्मी फावड़ा चलाने के बजाय असफरों के दफ्तर,आवासों पर ड्यूटी बजाने के साथ ही कंप्यूटर चला रहे है।खैर प्रभारी मंत्री दो दिन दौरे पर आए थे पार्टी को मजबूत करने व समीक्षा बैठक कर चलता बने।