Monday, September 15, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर में अमीना ताइक्वांडो अकादमी की छात्रा सेजल ने राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में मारी बाजी …

69 वीं प्रदेशीय माध्यमिक विद्यालयीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2025 में गोल्ड मेडल जीतकर सुल्तानपुर का किया नाम रोशन।

सुल्तानपुर। अमीना ताइक्वांडो एकैडमी सुलतानपुर की एक छात्रा ने राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बाजी मार नेशनल में भी स्थान बना लिया है।इस चयन से खिलाड़ियों में खुशी है।

  ताइक्वांडो खिलाड़ी सेजल निवासी करौंदिया भट्ठा सुल्तानपुर ने 69वीं प्रदेशीय माध्यमिक विद्यालय ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2025 में भाग लेकर 14 सितंबर 2025 को 26 किलो भार ताइक्वांडो स्पर्धा में बाजी मारकर सेजल ने गोल्ड मेडल पर अपना कब्जा जमाया तथा नेशनल में अपना स्थान बना कर अपने कोच अमीना बानो व मां-बाप के साथ-साथ जिले का नाम रोशन किया। सेजल की इस उपलब्धि पर जनपद के सम्मानित लोगों के साथ-साथ बल्दीराय ब्लाक प्रमुख शिवकुमार सिंह, एडवोकेट मदन सिंह, डॉक्टर सुधाकर सिंह ने सेजल तथा उनके कोच अमीना बानो को बधाई देते हुए सेजल के उज्जवल भविष्य की कामना किया।