स्वतंत्रता दिवस पर नगर से ग्रामीणांचल में धूमधाम से किया गया झंडारोहण,विविध आयोजन।
-पुलिस महकमे के होनहार हुए सम्मानित।




सुल्तानपुर। स्वतंत्रता दिवस पर चहुंओर जश्न की धूम रही।तिरंगा फहराते हुए विविध आयोजन किए गए।कही पर स्कूली बच्चों ने अभिनय किया तो कही पर प्रतियोगिता भी आयोजित हुई।
शुक्रवार की सुबह करीब 08 बजे ज्यादातर सरकारी प्रतिष्ठानों पर महकमे के मुखिया ने ध्वजारोहण किया।देखा जाय तो कलेक्ट्रेट में डीएम कुमार हर्ष ने झंडारोहण किया।तत्पश्चात पौधरोपण भी किया।फिर महान विभूतियों का माल्यार्पण कर उन्हें याद किया।अपने मातहतों को संबोधित करते हुए आम जन से सद व्यवहार करने का पाठ पढ़ाया।वही विकास भवन में सीडीओ अंकुर कौशिक ने ध्वजारोहण किया।इस मौके पर डीपीआरओ,डीडीओ,डीसी मनरेगा,स्वत रोजगार ,समाज कल्याण,कार्यक्रम अधिकारी समेत सभी जिम्मेदार मौजूद रहे।वही प्रेस क्लब पर जिला सूचना अधिकारी डा.धीरेन्द्र यादव व पत्रकारों ने ध्वजारोहण किया।हर वर्ष स्वतंत्रता दिवस व गणतंत्र दिवस पर तिरंगा फहराया जाता है।पहली बार लाइटिंग की भी व्यवस्था दिखी।इस दौरान पत्रकार अवधेश शुक्ल,अनुराग द्विवेदी, विजय पांडेय,नवीन शर्मा,अंकित राय,सतीश पांडेय,शिवकुमार,सौरभ,राजेश आदि लोग मौजूद रहे।





पुलिस लाइन में एसपी ने फहराया तिरंगा,किया सम्मान
स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर पुलिस अधीक्षक कुंअर अनुपम सिंह द्वारा पुलिस लाइन में भव्य ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर राष्ट्रगान प्रस्तुत किया गया। पुलिस अधीक्षक ने जिले की शांति व्यवस्था बनाए रखने, कानून-व्यवस्था के दायित्वों का उत्कृष्ट निर्वहन करने एवं उल्लेखनीय सेवा कार्य हेतु पुलिसकर्मियों को ध्वजारोहण पदक, चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।अपने संबोधन में पुलिस अधीक्षक ने स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को नमन करते हुए कहा कि पुलिस बल का प्रत्येक सदस्य राष्ट्रहित में अपनी सेवा और कर्तव्यनिष्ठा को सर्वोपरि रखे। उन्होंने सम्मानित पुलिसकर्मियों को बधाई देते हुए उनके अनुकरणीय कार्यों की सराहना की और कहा कि ऐसे प्रयास अन्य कर्मियों के लिए प्रेरणास्रोत हैं।कार्यक्रम में जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी,विभिन्न थानों के प्रभारी,गणमान्य नागरिक एवं मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे। अंत में सभी को मिष्ठान वितरण किया गया।