Monday, August 18, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर डीएम व सीडीओ एक्शन मोड में:-निर्माणाधीन 100 बेड छात्रावास का किया गया औचक निरीक्षण..

जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने संयुक्त रूप से कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय कूरेभार के निर्माणाधीन 100 बेड छात्रावास का किया गया औचक निरीक्षण।

सुलतानपुर।डीएम कुमार हर्ष व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा संयुक्त रूप से कूरेभार में निर्माणाधीन कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के 100 बेड छात्रावास का निरीक्षण किया गया।धीमी गति से हो रहे कार्य पर नाराजगी जताई।निर्माण कार्य 01 करोड़ 77 लाख की लागत, कार्यदायी संस्था-यूपीपीसीएल द्वारा कराया जा रहा है।जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान प्रयुक्त की जा रही निर्माण सामग्री की गुणवत्ता को परखा गया, जो संतोषजनक पायी गयी। जिलाधिकारी द्वारा कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बन्धित कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया गया कि कार्य में प्रगति लाते हुए ससमय गुणवत्तापूर्ण कार्य कराना सुनिश्चित करें।

डीएम व सीडीओ ने संयुक्त रूप से कूरेभार में निर्माणाधीन किसान कल्याण केन्द्र का किया निरीक्षण


जिलाधिकारी कुमार हर्ष व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा संयुक्त रूप से वि0ख0 कूरेभार में निर्माणाधीन मल्टीपरपज सीड स्टोर(किसान कल्याण केन्द्र कूरेभार) का निरीक्षण किया गया। उक्त निर्माण कार्य 121.87 लाख की लागत से कराया जा रहा है एवं कार्यदायी संस्था यूपीसीएलडीएफ निर्माण प्रखण्ड अयोध्या द्वारा किया जा रहा है। कार्य प्रारम्भ तिथि माह दिसम्बर 2024 है।

जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान कार्य बन्द पाया गया। कार्यदायी संस्था द्वारा अवगत कराया गया कि एक सप्ताह में निर्माण कार्य पुनः शुरू कर दिया जायेगा। द्वितीय किश्त न प्राप्त होने के कारण कार्य बन्द था। कार्यदायी संस्था द्वारा अवगत कराया गया कि माह फरवरी 2026 तक कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा।जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था यूपीसीएलडीएफ को निर्देशित किया गया कि समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य कराना सुनिश्चित करें।