
जय प्रभु शैक्षिक संस्थान में आयोजित हुआ परीक्षाफल वितरण समारोह
संस्थान में कक्षा आठ की छात्रा गार्गी दुबे ने प्राप्त किये सर्वाधिक अंक
जनपद के कुड़वार शिक्षा क्षेत्र स्थित जय प्रभु शैक्षिक संस्थान में परीक्षाफल वितरण एवं मेधावी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। संस्थान के नवागत प्रधानाचार्य जंत्री सिंह ने इस अवसर पर विद्यालय में अपनी-अपनी कक्षा में सर्वाधिक अंक लाने वाले व प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल करने वाले मेधावियों को स्मृति चिन्ह व स्वर्णपदक प्रदान कर सभी का हौंसला बढ़ाकर शुभकामनायें दी।उन्होंने ने कहा कि संस्थान का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा। सभी छात्रों ने कठिन परिश्रम से साल भर अध्ययन किया जिसका वार्षिक परिणाम आज घोषित किया गया।सम्पूर्ण संस्थान में कक्षा आठ की छात्रा गार्गी दुबे ने सर्वाधिक 87 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। इस अवसर पर जय प्रभु शैक्षिक संस्थान के निदेशक रुद्रेश सिंह प्रखर व प्रधानाचार्य ने स्मृति चिन्ह भेंट कर बधाई दी।