Tuesday, July 1, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर के ग्राम प्रधान की काली करतूत:-कर दिया पंचायत निधि से लाखों का घोटाला…जांच जारी

कुड़वार।जिले में ही नहीं समूचे प्रदेश में धन का बंदरबांट खूब हो रहा है।दूसरे द्वारा कराए गए कार्यों को दर्शाकर लाखों करोड़ों का खेल जा रही है।विभागीय अफसर हो या प्रशासनिक अफसर एक्शन न लेकर बेपरवाह है।
ऐसा ही एक मामला कुड़वार ब्लाक के बसंतपुर तिवारी गांव का है।जहां गांव के राकेश कुमार सिंह,वीरेंद्र,दीपक, दिलीप सिंह,अजय सिंह,रमेश,कृष्ण प्यारे समेत दर्जनों ग्रामीणों ने बीडीओ,सीडीओ,डीपीआरओ व डीएम समेत मंडलायुक्त,मुख्यमंत्री तक की है।

ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान कुमुद शर्मा करीब 20लाख रु बंधा निर्माण के नाम पर निकाल लिया है जबकि वह निर्माण पूर्व सांसद मेनका गांधी के निर्देश पर शारदा सहायक खंड 16 ने2020- 21में कराया था।बंधे से ही मडहा स्कूल तक करीब साढ़े05लाख रु,पक्की सड़क से तिवारी बंधा तक निर्माण में करीब11लाख रु,यही नहीं मिट्टी कार्य बसंतपुर तिवारी से प्राइमरी स्कूल,तिरगांव बार्डर तक,देवता के खेत से जगन्नाथ के खेत तक,पक्की सड़क से तालाब तक व इसी सड़क से प्राइमरी स्कूल आदि के नाम पर करीब 10 लाख रु फर्जीवाड़ा कर निकाल लिए है।इन स्थलों पर या तो कार्य हुए ही नहीं है या तो पहले हुए थे उसी पर दोबारा दिखाकर कुल करीब 26 लाख रु प्रधान कुमुद शर्मा ने निकालते हुए डकार गए है,इन पर सेक्रेटरी पर गबन का आरोप लगाते हुए शिकायत की गई थी।जिस पर कई माह से आज भी जांच के नाम पर लीपापोती करते हुए प्रधान व सेक्रेटरी को बचाने का प्रयास किया जा रहा है।प्रधान प्रतिनिधि मोनू मिश्र ने मोबाइल पर बताया कि जांच पूरी हो चुकी हैं।जरूरत पड़ी तो मौके की कई फोटो पहले की है वही लग जाएगी।वही जांच टीम में एक जेई, एडीओआईएसबी,एपीओ मनरेगा शामिल है।

फिलहाल ग्रामीण अभियंत्रण की जेई दीप शिखा ने बताया कि अभी जांच चल रही है,पूरी नहीं हुई है।ऐसे में शिकायतकर्ता ग्रामीणों का भी आरोप है कि ये जांच टीम के जिम्मेदार बिना मौके पर आए ही जांच रिपोर्ट दे देना चाहते है।यदि ऐसा हुआ तो प्रमुख सचिव व सीएम का दरवाजा खटखटाएंगे।