Saturday, January 17, 2026
Light
Dark

सुल्तानपुर जिले का  धनपतगंज ब्लॉक छावनी में तब्दील:-सत्ताधारी ब्लाक प्रमुख को खोजें नहीं मिले सदस्य,बैठक हुई स्थगित

सुल्तानपुर।क्षेत्र पंचायत की बैठक में सदस्यों की संख्या इतनी कम रही कि कोरम न पूरा होने से बैठक स्थगित हो गई।ऐसे में धनपतगंज के सत्ताधारी ब्लाक प्रमुख बहुमत के भी सदस्य इकट्ठा नहीं कर सकी।जबकि भारी लाव लश्कर  व स्वाट टीम (ब्लैक वर्दी धारी) के साथ पूर्व मंत्री व भाजपा विधायक विनोद सिंह भी शिरकत किए थे।

देखा जाय तो हर बार बैठक में पक्षपात होता था।जबकि क्षेत्र में 81बीडीसी,66प्रधान,दो विधायक,एक सांसद,दो एमएलसी व चार जिपंस समेत 156 सदस्यों को प्रतिभाग करना चाहिए।जिसमें एक विधायक समेत 46 सदस्य ही शामिल हुए।जबकि बैठक की कार्यवाही के लिए करीब 80 सदस्य होने चाहिए।ऐसे में बैठक स्थगित कर दी गई।हद तो तब है कि बीडीओ ने मीडिया इंट्री पर वैन लगा रखा था।जिसको लेकर मीडिया में आक्रोश रहा।वही पहली बार बैठक का भत्ता भी सदस्यों के खाते में गया है।जिस पर सदस्यों ने पूर्व मंत्री का आभार जताया हैं।