
- ‘अगले बरस तू जल्दी आ मां…’ की पुकार के साथ शुरू हुई विसर्जन यात्रा
- –लाखो दर्शको की भीड़ बनी छह दशक से चल रही विशाल दुर्गा पूजा की ऐतिहासिक गवाह।
- –बड़ी दुर्गा मां को डीएम एसपी व पूजा समिति के जिम्मेदारों ने दिखाई हरी झंडी।
- दुर्गा पंडालों में पूजन अर्चन के बाद कतार बद्ध हुए डीजे से लैश वाहन।
सुल्तानपुर।यूं तो दुर्गापूजा का आयोजन पूरे मुल्क में होता है लेकिन सुलतानपुर की दुर्गा पूजा का अपना एक अलग ही मुकाम है। कोलकाता के बाद अगर दुर्गापूजा की कहीं धूम है तो सुलतानपुर में है।कोलकाता शहर के बाद अगर दुर्गापूजा देखनी हो तो शहर सुलतानपुर में आइये। फिलहाल देरशाम डीएम एसपी व केंद्रीय पूजा समिति के जिम्मेदारों ने पूजा कर विसर्जन हेतु हरी झंडी दिखा दी। पंडालों में भी पूजन अर्चन के बाद डीजे से लैश वाहनों में मूर्तियां शिफ्ट कर कतार बद्ध की जा रही है।
- इसलिए खास है सुल्तानपुर की दुर्गा पूजा
खास बात यह है कि जहां पूरे भारत में मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन दशमी को हो जाता है। वहीं सुलतानपुर में विसर्जन इसके पांच दिन बाद यानी पूर्णिमा से शुरू हुआ।इस बार की दुर्गापूजा में मौसम के मिजाज पर दर्शकों व भक्तों का उत्साह के आगे बारिश कुछ नही कर सकी। दुर्गापूजा देखने वालों की भीड़ ऐतिहासिक नजर आई।इस सबसे अलग यहां की खास बात है गंगा जमुनी तहजीब को सार्थक करते हुए सभी धर्मों के लोग इस ऐतिहासिक उत्सव को मिल जुल कर मनाते हैं।शायद यही वजह है कि पिछले 6 दशकों से चली आ रही इस अनोखी परम्परा ने इसे खास और ऐतिहासिक बना कर रखा है।मंदिरों का रूप लिये जगह-जगह बन रहे पंडाल और पंडालों में स्थापित हो रहीं अलग अलग रूपों की प्रतिमायें बरबस आपको अपनी ओर खींच लेंगी।शहर की कोई गली कोई कोना बाकी नही जहां इस ऐतिहासिक उत्सव के लिये माँ का आगमन न हुआ हों।दशहरा को रावण दहन के बाद जो मेले की शुरुआत होती है तो फिर विसर्जन के बाद ही समाप्त होता है।पांच दिनों तक चलने वाले समारोह के बाद पूर्णिमा को विसर्जन शुरू हुआ है। नगर की ठठेरी बाजार में स्थापित बड़ी दुर्गा मां की प्रतिमा नंबर एक के पीछे एक एक करके नगर की सारी प्रतिमायें लगती हैं।फिर परम्परागत रूप से पूजन अर्चन करते हुए जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व एसपी सोमेन वर्मा ने विसर्जन के लिये हरी झंडी दिखाकर पहली प्रतिमा को रवाना किया।यह प्रतिमायें नगर के विभिन्न मार्गों से होती हुई सीताकुंड घाट पर गोमती तट पर बने विसर्जन स्थल तक पहुंचती हैं। तकरीबन डेढ़ सौ से ज्यादा मूर्तियों के विसर्जन में करीब 36 घंटे का वक्त लगता है
इस बार उम्मीद है कि और भी ज्यादा समय लगे।वजह दिन में विसर्जन कराए जाने की बात सामने आ रही हैं। खैर विसर्जन शोभा यात्रा यहां का और भी आकर्षण भरा है।ऐसे में छह दशकों से चला आ रहा यह समारोह केवल हिन्दुओं का पर्व न होकर सुलतानपुर का महापर्व बन चुका है। प्रशासन भी यहां की गंगा जमुनी तहजीब को देखकर पूरी तरह आश्वस्त रहता है।यहां रहने वाले किसी भी मजहब के लोग जिस तरह इस महापर्व में बढ चढ़कर हिस्सा लेते हैं वह एक मिसाल है।फिलहाल देर शाम घरों से समिति के जिम्मेदार व महिलाओ ने निकल कर पंडालो में आरती कर विसर्जन किया।
- भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ विसर्जन यात्रा में लगाएगा पीने व निःशुल्क दवाओ के कैंप-
विसर्जन यात्रा के दिन भी दूर दराज से श्रद्धालुओ के आने का क्रम दिन भर रहता है।सभी भक्त नम आंखों से मां को विदा करते है। नगर की पूजा समितियां व अन्य भक्तो की तरफ से भक्तो के खाने पीने का जगह-जगह भंडारे चलते हैं।केन्द्रीय पूजा व्यवस्था समिति के लोग हर पल नजर बनाये रखते हैं। जिससे अव्यवस्था न हो।यातायात या कोई अव्यवस्था न हो जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है।शोभा यात्रा रूट और विसर्जन स्थल पर व्यवस्था चाक चौबंद है।भक्तो को निः शुल्क दवाएं उपलब्ध कराने के लिए भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के जिलाध्यक्ष अनुराग द्विवेदी की अगुवाई में जिला पंचायत के सामने कैंप लगेगा।सरकारी चिकित्सक व फार्मासिस्ट दवाएं वितरित करेंगे।डीएम एसपी कैंप का शुभारंभ भी करने हेतु आमंत्रित है।

- श्री राम सेना के कार्यकर्ताओं ने वितरित किया प्रसाद-

जिले में दुर्गापूजा अपने अन्तिम दौर पर है।जिले की सभी पूजा समितियां पूरे हर्सोल्लास के साथ माता की विदाई तैयारी में जुटे है।बाबू गंज बाजार के श्री राम सेना ने कार्यकर्ताओं ने सुदनापुर बाजार में श्री वैष्णो माता पूजा समिति पंडाल पर लगातार प्रसाद की व्यवस्था कराने में जुटा है। जहाँ पर आज प्रसाद वितरण के क्रम मे 120 दर्जन केला भक्तों को वितरित किया गया।
एडीएम ने किया चिकित्सा शिविर का उद्घाटन
नगर के शाहगंज चौकी के सामने चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। दुर्गापूजा पर्व में प्रति वर्ष शिविर का आयोजन होता है।जहां पर मेलार्थियों को निशुल्क दवाएं उपलब्ध कराई जाती है। उद्घाटन अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) बी.प्रसाद ने किया । इस अवसर पर नेत्र चिकित्सक डॉ राम जी गुप्ता,डा जय प्रकाश, डा अंबरीश प्रजापति, डा. आरके गुप्ता, ,माटी कला बोर्ड के वीरेंद्र भार्गव, हेमंत यादव, आशीष मौर्य , राम शिरोमणि ब्लू क्रॉस, व्यवसाई अशोक, उपमा शर्मा, मोहन अग्रहरि, सूर्यकांत, अनिरुद्ध शुक्ला, शिव गौतम, धर्मेंद्र द्विवेदी, सूरज , राकेश प्रजापति, शिव मोहन यादव, गिरिजा, राजेश प्रजापति,राम आशीष, गुरुचरण, संतोष, कनोडिया समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे। उद्घाटन के मौके पर आसपास के दुकानदार और तमाम समाजसेवी भी मौजूद रहे।सम्पूर्ण मानव विकास संस्थान की ओर से मेलार्थियों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी ।